स्वच्छ वायू सर्वेक्षण में प्रथम रहने पर मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा का सम्मान
विधायक राणा ने रखा अभिनंदन प्रस्ताव, पालकमंत्री बावनकुले ने किया सत्कार

अमरावती/दि.27 – अमरावती मनपा क्षेत्र में चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत राष्ट्रीय स्तर पर ली गई स्वच्छ वायू सर्वेक्षण 2025 की स्पर्धा में अमरावती महानगर पालिका के प्रथम स्थान पर रहने के चलते हाल ही में मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा का राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामविकास मंत्री भूपेंद्र यादव का प्रशस्तीपत्र, सम्मानचिन्ह व 75 लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान कर सत्कार किया गया. इस उपलब्धि के चलते गत रोज मनपा मुख्यालय में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता के तहत हुई बैठक में बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने आयुक्त सौम्या शर्मा के अभिनंदन का प्रस्ताव रखा. जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया. इसके चलते पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों आयुक्त सौम्या शर्मा का शॉल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया.
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक संजय खोडके, सुलभा खोडके, रवि राणा, राजेश वानखडे व प्रवीण तायडे, जिलाधीश आशीष येरेकर, भाजपा के शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, चेतन पवार, सुनील काले, अजय सारसकर, प्रणित सोनी, सचिन रासने, सुनील खराटे, ऋषिकेश देशमुख, युवा स्वाभिमान पार्टी के शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, सुमती ढोके, आशीष गावंडे, विनोद जायलवाल, सचिन भेंडे, उमेश ढोणे, हर्षल रेवणे, दिनेश टेकाम सहित अन्य कई पदाधिकारी एवं मनपा अधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.





