निगमायुक्त सौम्या शर्मा नें मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
जांच पडताल कर ली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी

अमरावती /दि.17– मनपा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव की पृष्ठभूमि पर मतगणना प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा नें विगत मंगलवार को नवसारी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थापित किए गए. मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मतगणना हेतु तैयार किए गए सभी कक्षों की प्रत्यक्ष रूप से जांच पडताल की व मतगणना टेबलो की व्यवस्था, मीडियां प्रतिनिधियों के आरक्षित कक्ष तथा मतगणना कर्मियों को उपलब्ध करवाई जानेवाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली.
मतगणना के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सभी तैयारियां पूरी सतर्कता के साथ कराने के निर्देश जांरी किए. मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने तमाम इलाको में तथा मतगणना के स्थल पर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश मार्ग पर तगडा पुलिस बंदोबस्त, वहीं पहचान पत्र के बगैर किसी भी व्यक्ति को भीतर प्रदेश पर पाबंदी, साथ ही नियमित बिजली आपूर्ति, जनरेटर की व्यवस्था, अग्नीशमन की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था तथा आपतकालीन स्थिति से निपटने के लिए विशेष तैयरी की समिक्षा की.
उसी प्रकार स्ट्राँग रूम ऑब्जर्वर रूम, पाकिर्ंंग व्यवस्था, पुलिस नियंत्रण कक्ष तथा अधिकारी व कमचारियों की बैठक प्रबंधन का भी निरीक्षण किया और सभी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिते हुए उन्होंने कहां की. मतगणना के दिन अधिकारी, कर्मवारियों व उम्मीदवारोे के प्रतिनिधियों और मीडियां कर्मियों के बीच संमन्वयक अत्यंत आवश्यक हैं. ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था व अनुचित घटना न हों निगमायुक्त सौम्या शर्मा के इस निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक के अलावा मनपा के चुनाव अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.





