मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने सांस्कृतिक भवन व अग्निशमन मुख्यालय का किया मुआयना

साफसफाई रखने व अतिक्रमण हटाने पर दिया जोर

अमरावती/दि.24 – महानगरपालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने अग्निशमन मुख्यालय वालकट कंपाउंड, खापर्डे बगीचा व संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन परिसर का निरीक्षण किया. आयुक्त ने स्वच्छता बनाए रखने, अतिक्रमण हटाने और अग्निशमन सेवाएं अधिक सक्षम करने के निर्देश दिए. सांस्कृतिक भवन क्षेत्र में नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर नियोजन को और शिस्तबद्ध तरीके से लागू करने पर जोर दिया.
संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन परिसर का अवलोकन करते हुए आयुक्त ने नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर नियोजन को और अधिक प्रभावी तथा शिस्तबद्ध तरीके से लागू करने की बात कही. आयुक्त शर्मा चांडक ने कहा कि मनपा के सभी विभागों में आपसी समन्वय से ही नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिल पाएंगी. उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे स्वच्छता बनाए रखने, अतिक्रमण रोकने और शहरी सुविधाओं का जिम्मेदारी से उपयोग करने में सक्रिय सहयोग दें.
इस अवसर पर पूर्व गटनेता दिनेश बुब, शहर अभियंता रविंद्र पवार, मुख्य अग्निशमन प्रमुख लक्ष्मण पावडे, अतिक्रमण विभाग के सहायक आयुक्त अविनाश रघटाटे, शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, बाजार व परवाना विभाग के सहायक आयुक्त दीपक खडेकर, अग्निशमन अधीक्षक संतोष केंद्रे, उपअभियंता प्रमोद इंगोले, दिनेश हंबर्डे तथा अन्य मनपा कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button