शहर में स्वच्छता को लेकर मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ‘ऑनरोड’
जयस्तंभ चौक, वसंत टॉकीज परिसर का किया निरिक्षण

* नागरिको की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश
अमरावती /दि. 10 – शहर में स्वच्छता को लेकर मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने गुरूवार 9 अक्टूबर को जयस्तंभ चौक, वंसत टॉकीज परिसर का प्रत्यक्ष निरिक्षण किया. निरिक्षण के दौरान मनपा आयुक्त सौंम्या शर्मा ने परिसर की नालियो और स्वच्छता का बारिकी से जायजा लिया. और नागरिको की शिकायते सुनी व संबंधित अधिकारियो से चर्चा कर नागरिाको की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियो को दिए.
इस अवसर पर मनापा आयुक्त शर्मा ने सफाई कामगार लगाकर परिसर ेकी नालियो की सफाई करने के निर्देश दिए. उसी प्रकार नागरिेको स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए ल्रगाताार प्रयास करने के महत्व विषद किए. उन्होेंने स्पष्ट किया कि नागरिको की समस्या जानकर तत्काल उपायोजना करना मनपा की जिम्मेदारी हैं. मनपा आयुक्त सौंम्या शर्मा ने परिसर के दुकानदार और नागरिको को नाली व सडको की स्वच्छता के लिए सहयोग करने का भी आवाहन किया.
मनपा लगातार शहर के सार्वजनिक स्थलो की स्वच्छता व नागरिाको ेेकी शिकायतो का निराकरण करने के लिए तत्पर हैं. मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के ये निर्देश शहर के नागरिको के लिए सकारात्मक कदम साबित होंगे. इस दौरान मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने कहां की नालियां, सडक, व परिसर की नियमित साफ-सफाई करने के लिए एक टाईम टेबल तैयार करे और उस पर अमल करे. नागगरिकोे की शिकायतो का तत्काल निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को नियमित जांच व निरिक्षण करना चाहिए. मनपा के कामकाज की पारदर्शकता व तत्परता कायम रखने के लिए आवश्यक उपायोजना करे. परिसर की स्वच्छता सुरक्षितता और नागरिको की सुविधाओ का लगातार ध्यान रखे.
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने नागरिको से आवाहन किया की सभी अपने परिसर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए सहयोग करें. नालिया , सडक, फुटपाथ व सार्वजनिक स्थल को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य हैं. परिसर का कचरा योग्य स्थान पर डाले और कचरे की जानकारी मनपा को दे दुकानदारोे ने भी अपने व्यवसायिक परिसर को स्वच्छ रखना चाहिए. ताकि सभी नागरिको को सुरक्षित स्वच्छ वातावरण मिल सके नागरिक अपने परिसर की समस्या कि शिकायत सिधे मनपा से करें. ताकि तत्काल उपायोजन की जा सके. आयुक्त सौम्या शर्मा ने नागरिको से कहां कि आप सभी के सहयोग से ही शहर स्वच्छ और सुरक्षित तथा सुयोग्य रहा सकता हैैं. इस समय सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, उपअभियंता प्रमोद इंगोले, लक्ष्मण पावडे, जेंष्ठ स्वास्थ निरिक्षक विजय बुरे, स्वास्थ्य निरिक्षक प्रशांत गावनेर तथा मनपा कर्मचारी और परिसर के नागरिक उपस्थित थें.





