मनपा आम चुनाव

चुनाव अधिकारियों को दिए गये महत्वपूर्ण टिप्स

* बताई गई आचार संहिता से लेकर मतगणना तक बारीकियां
* आंबेडकर सभागार में पहुंचे थे अधिकारी
अमरावती/ दि. 18-आगामी 15 जनवरी को होने जा रहे महापालिका के आम चुनाव की प्रशासन स्तर पर भी हलचलें तीव्र हो गई है. आज सैकडों चुनाव अधिकारियों का महत्वपूर्ण प्रशिक्षण मनपा के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागार में संपन्न हुआ. चुनाव अधिकारी, सहायक चुनाव अधिकारी और प्रशिक्षण अधिकारियों ने 1,2,3 श्रेणी के अधिकारियों को आचार संहिता क्रियान्वयन से लेकर मतगणना तक एक- एक प्रक्रिया की बारीकियां बतलाई गई. उसी प्रकार अनुभवी अधिकारियों ने महत्वपूर्ण टिप्स दिए. किस समय क्या- क्या सावधानी बरतनी है, विशिष्ट परिस्थितियों में किस प्रकार कामकाज करना है, इसकी संपूर्ण जानकारी दी गई. सैकडों अधिकारी इस समय उत्साह से उपस्थित रहने की जानकारी मनपा सूत्रों ने दी.
आयुक्त तथा चुनाव अधिकारी सौम्या शर्मा चांडक ने खास तौर से सभी अधिकारियों से आवाहन किया कि उन्हें संवेदनशील, तत्पर और निष्पक्ष रहकर कार्य करना है. चुनाव आयोग की गाइड लाइन्स का कडाई से पालन करने का आवाहन भी सौम्या शर्मा चांडक ने किया.
पारदर्शी, मुक्त, निष्पक्ष रहें चुनाव
चुनाव अधिकारियों से प्रशिक्षण के आरंभ में स्पष्ट कहा गया कि चुनाव पारदर्शक, मुक्त, निष्पक्ष, कानून सम्मत पध्दति से संपन्न करने हैं. चुनाव निर्णय अधिकारी तथा उपजिलाधिकारी विवेक जाधव तथा उप जिलाधिकारी शिवाजी शिंदे ने प्रशिक्षण में मुख्य बातें बतलाई. सघन मार्गदर्शन किया. चुनाव प्रक्रिया में कानूनन प्रावधान, आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन, चुनाव कार्यक्रम क्रियान्वयन, नामांकन पत्रों की जांच ,अपात्रता के मापदंड, उम्मीदवारी पीछे लेने, चिन्ह वितरण, प्रचार अवधि के नियम, मतपत्रिका छपाई, मतदान यंत्र तैयार करने के विषय में अत्यंत महत्वपूर्ण टिप्स उक्त दोनों अधिकारियों शिंदे तथा जाधव ने उपस्थित चुनाव अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों को दिए.
प्रशिक्षण के कारण चुनाव प्रक्रिया संबंधी तमाम आशकांए और संभ्रम दूर हो जाने का विश्वास व्यक्त किया गया. अधिकारियों के आत्मविश्वास में इस प्रशिक्षण से बढोत्तरी का दावा किया गया. इस समय अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाइक, उपायुक्त योगेश पीठे, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे उपस्थित थे.

Back to top button