मनपा में जनसंख्या 6.47 लाख, वोटर लगभग 6.68 लाख
इस बार मनपा चुनाव में जनसंख्या से ज्यादा रहेगी मतदाता संख्या

* चुनाव के लिए वर्ष 2017 की जनसंख्या को ही बनाया गया है आधार
* बीते 14 वर्षों में डेढ लाख से अधिक बढी मतदाताओं की संख्या
* इस दौरान तीन-तीन बार हो चुके विधानसभा व लोकसभा के चुनाव
* वर्ष 2012 व 2017 में मनपा चुनाव भी हुए थे
* चुनाव दर चुनाव मतदाता संख्या में होती रही वृद्धि
* वर्ष 2021 की जनगणना नहीं होने से जनसंख्या के आंकडे यथावत
अमरावती/दि.9 – अमरावती महानगर पालिका के सातवें सदन का चयन करने हेतु आम चुनाव कराने के लिहाज से निर्वाचन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. जिसके लिए मनपा प्रशासन द्वारा प्रारुप प्रभाग रचना घोषित करने के साथ ही प्रभागों में शामिल रिहायशी क्षेत्रों व प्रभागों की चतुर्सीमा की जानकारी को आम नागरिकों के अवलोकनार्थ जारी किया गया है. जिसके साथ ही प्रभागनिहाय जनसंख्या के आंकडे भी घोषित किए गए है. जिसके मुताबिक अमरावती मनपा क्षेत्र के 22 प्रभागों की कुल जनसंख्या 6 लाख 47 हजार 57 दिखाई गई है. जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, इस बार मनपा क्षेत्र में दर्शायी गई कुल जनसंख्या की तुलना में मनपा चुनाव में हिस्सा लेनेवाले मतदाताओं की संख्या अधिक रहेगी, क्योंकि निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जुलाई 2025 को मतदाता पुनर्रिक्षण अभियान के बाद जारी किए गए आंकडों के मुताबिक अमरावती मनपा क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या लगभग 6 लाख 68 हजार के आसपास दर्शायी गई है. इसका एक मतलब यह भी निकाला जा सकता है कि, मनपा प्रशासन द्वारा 22 प्रभागों के लिए जो प्रभागनिहाय जनसंख्या दर्शायी गई है, लगभग सभी प्रभागों में वही मतदाता संख्या भी रहेगी.
इस संदर्भ में उपलब्ध जानकारी व आंकडों के मुताबिक वर्ष 2011 में हुई जनगणना के बाद अमरावती मनपा क्षेत्र की जनसंख्या 6 लाख 46 हजार 801 तय की गई थी. जिसमें से वर्ष 2012 के मनपा चुनाव हेतु मतदाता संख्या 5 लाख 17 हजार 338 थी. वहीं वर्ष 2017 में हुए मनपा चुनाव के समय कुल जनसंख्या 6 लाख 47 हजार 57 रहने का आकलन तय किया गया था. जिसमें से मनपा चुनाव हेतु कुल मतदाता 5 लाख 72 हजार 648 तय किए गए थे. जिनमें 2 लाख 95 हजार 316 पुरुष, 2 लाख 77 हजार 304 महिला व 28 अन्य मतदाताओं का समावेश था. इसके उपरांत वर्ष 2022 में अमरावती मनपा का चुनाव कराया जाना था, जिससे पहले वर्ष 2021 में राष्ट्रीय स्तर पर आम जनगणना की जानी थी, परंतु मार्च 2020 से कोविड संक्रमण व लॉकडाऊन का दौर शुरु हो जाने के चलते आम जनगणना व मनपा के चुनाव दोनों ही प्रलंबित रह गए थे. वहीं इसके बाद ओबीसी आरक्षण व प्रभाग रचना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं के चलते मनपा सहित सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव अधर में लटके रहे और अब सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी निर्देशानुसार सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों के साथ-साथ मनपा चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया शुरु की गई है. जिसके तहत हाल ही में मनपा प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अमरावती मनपा क्षेत्र की प्रारुप प्रभाग रचना घोषित की गई. जिसके तहत प्रभागों में शामिल रिहायशी इलाकों व प्रभागों की चतुर्सीमा के साथ-साथ प्रत्येक प्रभाग की अनुमानित जनसंख्या के आंकडों का ब्यौरा भी जारी किया गया. जिसके मुताबिक मनपा प्रशासन द्वारा अमरावती मनपा क्षेत्र की कुल जनसंख्या 6 लाख 47 हजार 57 दर्शायी गई है. जनसंख्या का यहीं आंकडा वर्ष 2022 के चुनाव के लिए भी तय किया गया था. जिसे यथावत रखा गया है. वहीं वर्ष 2022 के मनपा चुनाव हेतु मनपा क्षेत्र में मतदाता संख्या 6 लाख 8 हजार 334 तय की गई थी. परंतु 1 जुलाई 2025 को घोषित मतदाता सूची के मुताबिक अमरावती मनपा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 6 लाख 68 हजार है, यानि वर्ष 2011 से लेकर अब तक विगत 14 वर्षों के दौरान अमरावती मनपा क्षेत्र में 1.50 लाख से अधिक मतदाता बढ चुके है. जिसके चलते कहा जा सकता है कि, आगामी चुनाव हेतु मनपा द्वारा अमरावती मनपा क्षेत्र की जितनी जनसंख्या दर्शायी गई है, उससे अधिक तो अमरावती मनपा क्षेत्र में इस समय मतदाता संख्या है.
इसके साथ ही उपरोक्त आंकडों को देखते हुए यह भी कहा जा सकता है कि, मनपा द्वारा वर्ष 2011 के बाद जनसंख्या में हुई प्राकृतिक वृद्धि को आधार मानते हुए आगामी चुनाव हेतु अमरावती मनपा द्वारा जो प्रभागनिहाय जनसंख्या तय की गई है, लगभग वही अथवा उससे अधिक मनपा चुनाव में प्रभागनिहाय मतदाता संख्या रहेगी.
* अलिम नगर-रहमत नगर में सबसे अधिक व एसआरपीएफ-वडाली में सबसे कम जनसंख्या
अमरावती मनपा क्षेत्र में 22 प्रभागों की प्रारुप रचना को लेकर मनपा प्रशासन द्वारा जारी की गई अधिसूचना में प्रभागनिहाय जनसंख्या का ब्यौरा भी दिया गया है. जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, सर्वाधिक 32,673 जनसंख्या प्रभाग क्रमांक 16 अलिम नगर-रहमत नगर में है. वहीं प्रभाग क्रमांक 9 एसआरपीएफ-वडाली की जनसंख्या सबसे कम 20,452 है.





