शहर के सभी हॉकर्स, पानठेले व खाद्य विक्रेताओं की मनपा की नोटिस

अमरावती/दि.23 – मिशन फुटपाथ फ्री पर अमल करने के साथ ही शहर में बढे हुए अतिक्रमण को हटाकर आवाजाही में होनेवाली समस्याओं को रोकने हेतु मनपा प्रशासन ने विगत डेढ माह से अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई शुरु कर रखी है. लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण खत्म व कम नहीं हो रहा. इसके चलते मनपा प्रशासन ने कानून हाथ में लेनेवाले हॉकरों, पानठेले वालों, खाद्यपेय विक्रेताओं तथा सब्जी व फल विक्रेताओं को चेतावनी वाली नोटिस भेजी है. जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि, संबंधितों द्वारा तत्काल अपने-अपने अतिक्रमण को हटा लिया जाए अन्यथा उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, इससे पहले मनपा के अतिक्रमण पथक द्वारा अतिक्रमणधारकों के साजोसामान को जब्त कर लिया जाता था. जिसे बाद में दंड व शुल्क की राशि वसूल करने के बाद वापिस लौटा दिया जाता था. लेकिन अब ऐसे साहित्य को वापिस भी नहीं किया जाता है. क्योंकि अपना साजोसामान वापिस मिलने के बाद हॉकरों व हाथठेले वाले लोगों द्वारा दुबारा अतिक्रमण किया जाता है. जिसके चलते शहर में आवाजाही को लेकर होनेवाली समस्या को हल करने हेतु अब सभी संबंधितों के नाम नोटिस जारी की जा रही है.
* दुकानों के सामने जगह दी जाती है किराए पर
उल्लेखनीय है कि, शहर में कई दुकानदार अपनी दुकानों के सामने वाले फुटपाथ पर खुद का कोई अधिकार नहीं रहने के बावजूद हॉकरों को दुकान के सामने फुटपाथ वाली जगह किराए पर दे देते है. जिससे पूरा फुटपाथ गडप हो जाता है. यह बात ध्यान में आते ही मनपा प्रशासन द्वारा ऐसे दुकानदारों के खिलाफ भी नोटिस जारी करते हुए फुटपाथ पर रहनेवाले अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मनपा द्वारा स्पष्ट किया गया है कि, किसी को भी फुटपाथ पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
* अंतर्गत अतिक्रमणधारकों को भी नोटिस
आज तक शहर के प्रमुख चौक-चौराहों व रास्तों पर अतिक्रमण करनेवालों को नोटिस अदा की जाती थी. परंतु अब शहर के अंतर्गत क्षेत्रों में सडकों व फुटपाथों पर अतिक्रमण करनेवालों को भी नोटिस दी गई है. जिसके तहत जो पानटपरियां, चाय व खाद्यपदार्थ की दुकाने बंद भी है, उन दुकानों पर भी नोटिस चिपकाई गई है. इसके अलावा जो सागसब्जी व फल विक्रेता सडकों की किनारे हाथगाडियां लगाते दिख रहे है, उन्हें भी नोटिस दी जा रही है.





