सरकारी इमारतों पर मनपा का 1.80 करोड रुपए संपत्ति कर बकाया

बकाया कर वसूलने मनपा प्रशासन सतत कर रहा प्रयास

* 3459 सरकारी संपत्तियों पर कर बकाया रहने की जानकारी
अमरावती/दि.16 – विगत लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रही मनपा की स्थिति हमेशा ही ‘आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया’ वाली रही और मनपा की आय के स्त्रोत बेहद सीमित है, यह बात सर्वविधित है. वहीं दूसरी ओर मनपा क्षेत्र में स्थित करीब 3459 सरकारी संपत्तियों पर संपत्ति कर के रुप में अमरावती महानगर पालिका के 1 करोड 80 लाख 52 हजार 175 रुपए बकाया है. जिन्हें वसूल करने के लिए मनपा द्वारा सतत प्रयास किए जाते है.
बता दें कि, विधानसभा चुनाव से पहले वृद्धिंगत संपत्ति कर को राज्य सरकार द्वारा स्थगिती दी गई थी. जिसके चलते मनपा प्रशासन को पुरानी दरों पर ही संपत्ति कर वसूल करना पडा. वहीं कुछ संपत्तिधारकों ने स्थगिती मिलने से पहले ही कर की अदायगी की थी. जिन्हें आगामी वर्ष में फर्क की रकम का लाभ मिलेगा. सन 2024-25 के आर्थिक वर्ष में कई नीजि संपत्तिधारकों, दुकानदारों व आस्थापना धारकों द्वारा कर की रकम अदा की गई है. परंतु मनपा क्षेत्र में स्थित सरकारी व प्रशासकीय इमारतों पर भारी-भरकम संपत्ति कर बकाया है. ऐसे में पांचों जोननिहाय संपत्ति कर बकाया रखनेवाली सरकारी इमारतों के नाम मनपा प्रशासन द्वारा नोटिस भी जारी की गई है. लेकिन इसका अब तक कोई फल व परिणाम नहीं निकला है और अमरावती मनपा को भी सरकारी लेटलतिफी का सामना करना पड रहा है.
* इन सरकारी इमारतों पर बकाया है संपत्ति कर
विदर्भ महाविद्यालय, राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल, जीएसटी भवन, जवाहर नवोदय विद्यालय, सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय, सरकारी अनाज गोदाम, सुपर स्पेशालिटी अस्पताल, जिला स्त्री अस्पताल, जिला सामान्य अस्पताल, बी एंड सी कार्यालय व वसाहत, तहसील कार्यालय, आईटीआई, यातायात पुलिस कार्यालय, जिला स्टेडियम, पुलिस आयुक्तालय कर्मचारी वसाहत, मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प कार्यालय, सार्वजनिक लोक निर्माण कार्यालय, सिंचाई कार्यालय, भूमि अभिलेख, जिला कोषागार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, आरटीओ कार्यालय, विभागीय सहनिबंधक कार्यालय, मुक्त विद्यापीठ, मजीप्रा कार्यालय, विभागीय आयुक्त कार्यालय, रेलवे स्टेशन, राजापेठ पुलिस स्टेशन, राज्य उत्पाद शुल्क कार्यालय, वन अधिकारियों के सरकारी क्वॉर्टर, डाक विभाग, पुलिस अधिकारियों के सरकारी क्वॉर्टर, बडनेरा पुलिस स्टेशन व बडनेरा पोस्ट ऑफीस आदि सरकारी इमारतों पर अमरावती मनपा के संपत्ति कर के तौर पर लगभग 1 करोड 80 लाख रुपए बकाया है.

Back to top button