मनपा आरक्षण ड्रा 11 को
उम्मीदवारों की बढी धडकनें

मुंबई/ दि. 30 – महापालिका के जल्द होनेवाले इलेक्शन हेतु आरक्षण लॉटरी आगामी 11 नवंबर को जिलाधीश की देखरेख में निकाली जायेगी. अन्य पिछडा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों हेतु कुल 35 सीटों का आरक्षण अमरावती महापालिका में रहेगा. चुनाव आयोग ने प्रभाग आरक्षण ड्रा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. उसी दिन सभी मनपा में आरक्षण ड्रा निकाले जायेंगे.
कार्यक्रम के अनुसार आरक्षण ड्रा पश्चात 14 से 20 नवंबर दौरान आरक्षण पर एतराज या सुझाव दर्ज किए जा सकेंगे. आपत्तियों पर मनपा आयुक्त 21 से 27 नवंबर तक विचार कर निर्णय करेंगे. मुंबई छोडकर प्रदेश की अन्य महापालिका की फाइनल आरक्षण लॉटरी आगामी 2 दिसंबर को होगी. आरक्षण कार्यक्रम घोषित होने से महापालिका चुनाव लडने के इच्छुकों की धडकनें बढ गई है तथापि चुनावी कार्यक्रम एक पायदान और आगे बढा है.





