दो कर्मियों के निलंबन के विरोध में मनपा का कामबंद आंदोलन

निगमायुक्त से निलंबित कर्मियों को काम पर वापिस लेने की मांग

* पुलिस आयुक्त से प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की
* दो दिवसीय कामबंद आंदोलन शुरू होने से मनपा का कामकाज ठप
अमरावती/दि.24- अग्निशमन विभाग में कार्यरत राजेश मोहन द्बारा आत्महत्या किए जाने के बाद इस प्रकरण मेंं आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने के आरोप के चलते अग्निशमन विभाग के प्रभारी अधीक्षक संतोष केंद्रे और लक्ष्मण पावडे को मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक द्बारा निलंबित किए जाने के विरोध में आज से मनपा कर्मचारी- कामगार संघ के अधिकारी और कर्मचारियों ने दो दिवसीय कामबंद आंदोलन शुरू किया है. इस आंदोलन के कारण मनपा का कामकाज ठप हो गया है. मनपा कर्मचारी और कामगार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मनपा आयुक्त से मुलाकात कर दोनो कर्मचारियों का निलंबन रद्द करने और पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया से इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की हैं.
मनपा के अग्निशमन विभाग के फायरमेन राजेश मोहन ने चार दिन पूर्व जहर गटककर आत्महत्या कर ली. इस आत्महत्या के पूर्व उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधीक्षक संतोष केंद्रे और लक्ष्मण पावडे पर अत्याचार किए जाने का आरोप किया था. उन्हीं की परेशानी के चलते आत्महत्या किए जाने का आरोप मृतक राजेश मोहन के परिजनों ने कर संबंधितों पर कडी कार्रवाई की मांग की थी. इसके तहत बडनेरा थाने में केंद्रे और पावडे के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया गया. पश्चात मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने इन दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. निलंबन की इस कार्रवाई के विरोध में मनपा कर्मचारी कामगार संघ के पदाधिकारी समेत सभी कर्मचारियों ने आज सोमवार 24 नवंबर से दो दिवसीय कामबंद आंदोलन शुरू किया हैं. प्रल्हाद कोतवाल के नेतृत्व में शुरू हुए इस कामबंद आंदोलन के समय सुबह मनपा के प्रवेश द्बार पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने इस कार्रवाई का कडा विरोध किया. पश्चात मनपा आयुक्त से मुलाकात कर निलंबन की कार्रवाई रद्द कर उन्हें काम पर लेने की मांग की. इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, योगेश पीठे, समेत सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, शिंदे, शहर अभियंता रविंद्र पवार, राजापेठ के इंगोले, नितिन बोबडे, वैद्यकिय अधिकारी डॉ. विशाल काले, सिस्टीम मैनेजेर अमित डेंगरे,श्यामसुंदर देव, वैद्यकिय अधीक्षक (स्वच्छता) अजय जाधव समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे. मनपा आयुक्त से मुलाकात करने के बाद मनपा कर्मचारी व कामगार संघ का यह प्रतिनिधि मंडल पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचा. पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर उन्होंने इस प्रकरण की पहले निष्पक्ष जांच कर आगे की कार्रवाई करने की मांग की.
* आरोप झूठे
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया को सौपे ज्ञापन में कहा गया है कि राजेश पावडे यह जोन नंबर 2 राजापेठ के सहायक अभियंता हैं. उनकी तरफ इस पद के अलावा पीएम आवास योजना के अतिरिक्त उपअभियंता तथा दमकल विभाग में मुख्य अग्निशमन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. जबकि संतोष केंद्र फायरमेन पद पर है और उन्हें अग्निशमन अधीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. राजेश मोहन यह बडनेरा के फायर स्टेशन में कार्यरत थे. काम को लेकर विभाग प्रमुख के रूप में पावडे ने उन्हें काम में सुधार करने की उन्हें मौखिक सूचना के अलावा कार्यालयीन पत्र व कारणबताओं नोटिस दी है. यह कार्यालयीन अनुशासन का भाग हैं. इस कारण उन्हें किसी भी तरह से परेशान नहीं किया गया. इस कारण दोनों कर्मचारियों पर की गई कार्रवाई गलत हैं. महासचिव प्रल्हाद कोतवाल ने पुलिस आयुक्त से एफआईआर रद्द करने की मांग की.

Back to top button