मनपा का 50 करोड का फंड 6 महीने रोका!

नियोजन अधिकारी म्हस्के की जांच के आदेश

* विधायक संजय खोडके ने की थी लापरवाही की शिकायत
* नियोजन विभाग के कामकाज पर रोष
अमरावती/दि.24-जिले के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने आज उच्च सदन सदस्य संजय खोडके की शिकायत पर तत्काल एक्शन लेते हुए जिला नियोजन अधिकारी अभिजीत म्हस्के की विभागीय जांच के आदेश दिए. उसी प्रकार खोडके द्वारा उठाए गए मुद्दों का तत्काल अनुपालन करने के निर्देश भी दिए. जिला नियोजन समिति की आज की बैठक में यह कार्यवाही होने की जानकारी सूत्रों ने दी.
बैठक में जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे ने पिछली बैठक का अहवाल रखा तो पालक मंत्री ने जनप्रतिनिधियों को सुझाव और निर्देश देने का मौका दिया. विधायक संजय खोडके ने नियोेजन विभाग की लापरवाही और बेतरतीबी को उपस्थित किया. बार-बार प्रश्न रखने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने, फंड रिलीज नहीं होने की शिकायत विधायक द्वारा की गई. संजय खोडके ने खुला आरोप लगाया कि, डीपीओ अभिजीत म्हस्के ने महापालिका क्षेत्र के नागरी सेवा सुविधा के कामों का 50 करोड का फंड 6 महीने रोक कर घोर लापरवाही की. उन्होंने डीपीसी का फंड बैंक में जमा रख विकास कार्य प्रलंबित करने का आरोप लगाया. संजय खोडके बडे गुस्से में आ गए थे. उन्होंने कहा कि, जिला नियोजन विभाग एजेंसी की तरह काम कर रहा है. इसकी कार्यशैली में सुधार आवश्यक है.
पालक मंत्री बावनकुले ने तत्काल अभिजीत म्हस्के की विभाग जांच कर संबंधित अधिकारियों के भी ऑडिट जांच के आदेश दिए. विधायक द्वारा डीपीसी की बैठक में रखे गए मुद्दों का अनुपालन करने के सख्त निर्देश भी चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा दिए गए.

Back to top button