अतिक्रमणों पर मनपा की कार्रवाई

कुंभारवाडा परिसर में 2 गलियों के टीनशेड और नाली पर के कांक्रीट रपटे तोडे

अमरावती/ दि. 10 – इन दिनों मनपा शहर में सडकों पर बने अतिक्रमण, नालियों पर किए गये निर्माण कार्य उसी प्रकार सार्वजनिक मार्गो पर निर्मित बाधाएं हटाने के लिए लगातार प्रभावी पध्दति से कार्य कर रही है. इसी कडी में झोन क्रमांक 4 बडनेरा अंतर्गत कुंभारवाडा, जनता कालोनी परिसर में 2 बडी गलियों में नागरिकों द्बारा अपने घरों के समक्ष बडे प्रमाण में टीन के शेड निर्मित किए थे. उसी प्रकार नालियों पर कांक्रीट क रपटे डालकर अतिक्रमण किया था. इन अतिक्रमणों के कारण परिसर की नालियों का प्रवाह बाधित हो रहा था. उसी प्रकार स्वच्छता और यातायात के लिए भी समस्या निर्माण हो रही थी. इन बातों को ध्यान में रखते हुए बुधवार 8 अक्तूबर को अमरावती मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा, अतिरिक्त शिल्पा नाईक व उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर के आदेश पर अतिक्रमणों पर तोडू कार्रवाई की गई.
* सुबह से ही तोडू कार्रवाई प्रारंभ
राजापेठ थाने के अधिकारी व कर्मचारियों के सहयोग से उसी प्रकार अतिक्रमण पथक प्रमुख श्याम चावरे के मार्गदर्शन में विभाग के कर्मचारियों ने सुबह से ही तोडू कार्रवाई शुरू की. घरों के समक्ष लगाए गये सभी टीनशेड, नालियों पर डाले गये कांक्रीट रपटे, उसी प्रकार अन्य बाधाओं को तोडकर हटा दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान नागरिकों को पूर्व सूचना दी गई थी और अतिक्रमण निकालने का आवाहन भी किया गया था कि, तु सूचनाओं की ओर अनदेखी किए जाने से आखिर मनपा ने सीधी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाए.
* पूर्व सूचना देने के बाद भी नहीं हटाए अतिक्रमण
मनपा प्रशासन ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि सार्वजनिक सडकें, नाले, फुटपाथ पर कोई भी शेड, निर्माण कार्य अथवा रचना करके अतिक्रमण करने पर तत्काल तोड दिया जाएगा और संबंधितों के खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. अतिक्रमण मुक्त स्वच्छ और सुंदर अमरावती निर्माण करने के लिए नागरिकों को स्वयंस्फूर्ति से सहयोग करने का आवाहन आयुक्त सौम्या शर्मा ने किया है.

Back to top button