सातुर्णा में मनपा के गजराज का कहर

औद्योगिक वसाहत की जमीन का संपूर्ण अतिक्रमण किया जमींदोज

* कैफे, गैरेज सहित 10 से 12 झोपडियां ध्वस्त की
* कलेक्टर, सीपी और निगमायुक्त के निर्देश पर तोडूदस्ते की कार्रवाई
* डीसीपी शिंदे सहित राजापेठ के थानेदार पुनित कुलट के नेतृत्व में रहा पुलिस का तगडा बंदोबस्त
* दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चली कार्रवाई
अमरावती/दि.13– सातुर्णा के औद्योगिक वसाहत सहकारी संस्था की जगह पर अनेकों द्वारा किये गये अतिक्रमण को आज मंगलवार 13 मई को जिलाधीश, मनपा आयुक्त और पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मनपा तोडू दस्ते के प्रमुख श्याम चावरे के नेतृत्व में राजापेठ के थानेदार पुनित कुलट की देखरेख में पुलिस के तगडे बंदोबस्त में जमींदोज कर दिया गया. यह कार्रवाई आज दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चली इस कार्रवाई के दौरान कैफे, गैरेज सहित 10 से 12 झोपडियों को गजराज की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया. इस कार्रवाई के समय नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक सातुर्णा के औद्योगिक वसाहत सहकारी संस्था की बडनेरा रोड पर प्लॉट नंबर बी-69, बी 70, नजुल क्रमांक 563 और प्लॉट क्रमांक सी-21 (नझूल प्लॉट नंबर. 792) की जमीन पर काफी समय से लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था. यहां पर एक कैफे और गैरेज का पक्का निर्माण किया गया था. साथ ही सडक किनारे 10 से 12 लोगों ने झोपडियां खडी कर दी थी. करीबन 10 से 12 हजार स्क्वेअर फीट की जगह पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. औद्योगिक वसाहत सहकारी संस्था के अध्यक्ष वीरेंद्र लढ्ढा ने इस बाबत जिलाधीश व मनपा आयुक्त के पास शिकायत कर रही थी. दूसरी तरफ जिस जगह पर कैफे का निर्माण किया गया था, उसके आसपास भी अनेकों ने अतिक्रमण कर रखा था. आज मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे और पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के निर्देश पर अतिक्रमण दल प्रमुख श्याम चावरे व योगेश कोल्हे के नेतृत्व में राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार पुनित कुलट की देखरेख में पुलिस के तगडे बंदोबस्त में दोपहर 12 बजे से इस अतिक्रमण को जमींदोज करना शुरु किया गया. मनपा का तोडू दस्ता जब पुलिस के तगडे बंदोबस्त में पहुंचा, तब वहां रहने वाले नागरिकों ने विरोध करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस के कडू रुख के कारण सभी अतिक्रमणकारियों को कुछ समय घर का सामान बाहर निकालने की मोहलत दी गई. पश्चात गजराज की सहायता से कार्रवाई की शुरुआत की गई. औद्योगिक वसाहत की जगह पर पक्का कर फुड कोर्ट नामक कैफे और उससे सटकर स्थित गैरेज को ध्वस्त किया गया. साथ ही वहां अतिक्रमित 10 से 12 झोपडियों को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया. कार्रवाई के समय पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात था. यह कार्रवाई दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चली. कार्रवाई के दौरान पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे ने भी कार्रवाई स्थल पर भेंट देकर वहां का जायजा किया. कार्रवाई के दौरान नागरिकों की भारी भीड जमा थी. इस कार्रवाई से क्षेत्र में हडकंप मच गया है.
* वरिष्ठों के निर्देश पर कार्रवाई
सातुर्णा औद्योगिक वसाहत सहकारी संस्था की जगह पर 10 से 12 लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. इसमें ााएक कैफे और गैरेज का निर्माण पक्का था. अन्यों ने झोपडियां बांध रखी थे. मनपा आयुक्त व पुलिस आयुक्त के निर्देश पर राजापेठ पुलिस के तगडे बंदोबस्त ने मनपा के तोडूदस्ते ने आज दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कार्रवाई करते हुए पूरा अतिक्रमण हटा दिया.
– श्याम चावरे,
अतिक्रमण दल प्रमुख, मनपा.

Back to top button