मनपा की फाइनल वोटर लिस्ट 15 को

अमरावती/ दि. 10- महापालिका की अंतिम मतदाता सूची तैयार करने के वास्ते चुनाव आयोग ने स्थानीय अधिकारियों को आगामी 15 दिसंबर तक वक्त दे दिया है. पहले यह सूची 10 दिसंबर को घोषित होनी थी. अब आगामी सोमवार को प्रकाशित होगी. बूथ निहाय वोटर लिस्ट 20 दिसंबर को जारी होगी. जबकि 27 दिसंबर को बूथ निहाय फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित करने का निर्देश राज्य के चुनाव विभाग ने मंगलवार शाम जारी ताजा आदेश में दिया है. उल्लेखनीय है कि मनपा द्बारा घोषित प्रारूप सूची पर सैकडों आपत्तिया दर्ज की गई है. जिससे आपत्तियों के निराकरण हेतु आयोग ने चार दिनों का और समय दिया है.





