गुलमोहर कॉलोनी के अतिक्रमण पर चला मनपा का हथौडा
पूर्व मंत्री स्व. राम मेघे के बेटे द्बारा कब्जा किए गए ओपन स्पेस को किया मुक्त

* मनपा के तोडू दस्ते की पुलिस बंदोबस्त में कार्रवाई
अमरावती/दि.6 – पिछले अनेक वर्षों से अवैध रूप से कब्जे में लिया गया रिफार्म क्लब के पास का गुलमोहर कॉलोनी का ओपन स्पेस का अतिक्रमण आज मनपा आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण तोडू दस्ते ने पुलिस बंदोबस्त में जमींदोज कर दिया. यह अतिक्रमण पूर्व मंत्री स्व. राम मेघे के बेटे संदीप मेघे द्बारा किया गया था. इस कार्रवाई के समय परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.
जानकारी के मुताबिक कैम्प रोड स्थित विद्याभारती महाविद्यालय के पास रिफार्म क्लब से सटकर गुलमोहर कॉलोनी है. इस कॉलोनी में 12 परिवारों का मकान है. बताया जाता है कि इस कॉलोनी के लिए मनपा का 9 हजार 200 स्क्वेअर फुट ओपन स्पेस रखा गया है. इस ओपन स्पेस से सटकर पूर्व मंत्री स्व. राम मेघे के बेटे संदीप मेघे का बंगला है. पिछले अनेक वर्षों से इस ओपन स्पेस को उन्होंने घेर रखा था और पक्के कंपाउंड का निर्माण कर बंगले में प्रवेश के लिए बडा प्रवेश द्बार बना रखा था. अतिक्रमित जगह पर उनके आलीशान चारपहिया वाहन खडे रहते थे और पेड भी लगा रखे थे. इस ओपन स्पेस पर उद्यान का निर्माण करने और अतिक्रमण से मुक्त करने की मांग कॉलोनी के नागरिकों की काफी समय से थी. लेकिन मनपा के अधिकारियों द्बारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन मनपा आयुक्त पद पर सौम्या शर्मा चांडक विराजमान होने के बाद गुलमोहर कॉलोनी के नागरिकों ने लिखित रूप से उन्हें शिकायत देकर इस अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी. इसके मुताबिक मनपा के अतिक्रमण विभाग द्बारा संदीप मेघे को नोटिस देकर इस अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन नोटिस देने के बावजूद वह ओपन स्पेस खुला न करने के कारण आज बुधवार 6 अगस्त को मनपा तोडू दस्ते के प्रमुख योगेश कोल्हे तथा राजापेठ झोन के अभियंता प्रमोद इंगोले के नेतृत्व में दोपहर 2.30 बजे के दौरान मनपा तोडू दस्ते ने पुलिस के तगडे बंदोबस्त में गुलमोहर कॉलोनी पहुंचकर करीबन 60 बाय 150 यानी करीबन 9 हजार 200 स्क्वेअर फुट पर किया गया अतिक्रमण जमींदोज कर दिया. इस अवसर पर गुलमोहर कॉलोनी में रहनेवाले नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्रवाई के समय मनपा के राजापेठ झोन के सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, निर्मल, तोडू दस्ते के अंसार अहमद, संदीप सोनोने सहित कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.
बनाएंगे जॉगिंग ट्रैक व ओपन जीम
गुलमोहर कॉलोनी के नागरिकों ने अमरावती मंडल को बताया कि परिसर का यह 9 हजार 200 स्क्वेअर फुट का अतिक्रमण हटाएं जाने के बाद अब इस ओपन स्पेस पर क्षेत्र के नागरिकों के लिए उद्यान के साथ जॉगिंग ट्रैक और ओपन जीम का निर्माण किया जाएगा. जिसमें कॉलोनी के बच्चे से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक प्रवेश कर उसका लाभ ले सकेंगे.
भव्य प्रवेश द्बार और सिक्युरिटी गार्ड का कक्ष तोडा
गुलमोहर कॉलोनी के इस भव्य ओपन स्पेस पर संदीप मेघे द्बारा अनेक वर्षों से अतिक्रमण किया गया था. बंगले में जाने के लिए भव्य प्रवेश द्बार के अलावा प्रवेश द्बार पर ही सिक्युरिटी गार्ड का कक्ष था. उसे मनपा केे तोडू दस्ते ने ध्वस्त कर दिया. सूत्रों के मुताबिक इस अतिक्रमण को हटाने के लिए संदीप मेघे द्बारा मनपा से कुछ समय मांगा गया था. लेकिन मनपा आयुक्त के निर्देश पर आखिरकार आज उसे ध्वस्त कर दिया गया.





