मनपा का आज दूसरे दिन भी कामकाज रहा बंद
मनपा कर्मचारियों का दो अधिकारियों को निलंबित करने के विरोध में आंदोलन जारी

अमरावती/दि.25- मनपा के अग्निशमन विभाग के फायरमेन राजेश मोहन के आत्महत्या प्रकरण में अग्निशमन विभाग के दो अधिकारियों पर गलत तरिके से निलंबन की कार्रवाई किए जाने का आरोप करते हुए उनका निलंबन रद्द करने की मांग को लेकर मनपा कर्मचारी संगठना ने सोमवार 24 नवंबर से दो दिवसीय कामबंद आंदोलन शुरू किया हैं. इसके तहत आज मंगलवार 25 नवंबर को दूसरे दिन भी मनपा के अधिकारी व कर्मचारियों ने अपना कामकाज बंद रख निलंबन की कार्रवाई का विरोध किया. कामबंद आंदोलन के कारण मनपा का कामकाज पूरी तरह ठप रहा. जिससे नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पडा.
फायरमेन राजेश मोहन ने गुरूवार 20 नवंबर को बडनेरा झोन कार्यालय में जहर गटककर आत्महत्या कर ली. अग्निशमन विभाग में कार्यरत अधीक्षक संतोष केंद्रे और अधिकारी लक्ष्मण पावडे तथा रामकृष्ण शिंदे द्बारा मानसिक रूप से परेशान किए जाने के कारण आत्महत्या किए जाने का आरोप राजेश मोहन ने मृत्यु पूर्व किया था. उपचार जारी रहते राजेश मोहन ने दम तोड दिया. पश्चात परिवार के साथ विविध संगठना की तरफ से दोषी अधिकारियों निलंबन की मांग कर आंदोलन किया गया. मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने दोनों अधिकारियों को आदेश जारी कर निलंबित कर दिया. इस कार्रवाई के बाद मनपा कर्मचारी व अधिकारियों में असंतोष निर्माण हो गया. इस असंतोष के चलते मनपा अधिकारी कर्मचारी संगठना ने सोमवार 24 नवंबर से दोनों अधिकारियों के निलंबन के विरोध में कामबंद आंदोलन शुरू कर दिया. संगठना की तरफ से मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक को ज्ञापन सौंपकर दोनों अधिकारियों का निलंबन रद्द करने की मांग की गई. साथ ही पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया को भी ज्ञापन सौंपकर प्रकरण की निष्पकक्ष जांच करने की मांग की गई. मनपा अधिकारी व कर्मचारियों के इस कामबंद आंदोलन के कारण मनपा का कामकाज ठप हो गया है. मंगलवार को दुसरे दिन भी यह आंदोलन शुरू था. जिससे काफी कामकाज प्रभावित हुआ.
* जांच के लिए समिति गठित
संपूर्ण प्रकरण की जांच करने के लिए पिछडा वर्गिय समिति गठित की गई है. यह समिति इस प्रकरण की जांच कर आगे का निर्णय लेगी.
– सौम्या शर्मा चांडक, मनपा आयुक्त





