महापालिका चुनाव जनवरी में!
15 दिसंबर बाद लगेगी आचारसंहिता

* विकास कामों और उद्घाटनों की हडबडी
अमरावती/दि.13-नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव खत्म होते ही जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान होगा. उपरांत अमरावती, अकोला सहित प्रदेश की 28 महापालिका के चुनाव जनवरी में लिए जाएंगे. सूत्रों ने बताया कि, दिसंबर के दूसरे सप्ताह से महापालिका क्षेत्र में चुनावी आचारसंहिता लागू हो सकती हैं.
स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव का बिगुल बज चुका है. नए-नए राजनीतिक समीकरण संभाग में बन रहे हैं. ऐसे में राज्य स्तर पर भी कई तरह के कयास देखने-सुनने मिल रहे हैं. महापालिका की बात करें तो जनवरी में एकसाथ सभी मनपा के चुनाव लेने की तैयारी में आयोग दिखाई पड रहा है. आयोग ने इसके वास्ते पडोसी राज्य मध्य प्रदेश से ईवीएम और अन्य चुनावी सामग्री मंगाई है. ऐसे में नेताओं के पालिका व पंचायत चुनाव संबंधी प्रचार दौरों के साथ ही महापालिका क्षेत्रों में भूमिपूजन और उद्घाटन की हडबडी बताई जा रही हैं.
सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि, प्रशासन स्तर पर आचारसंहिता से पहले विकास कामों के भूमिपूजन का नियोजन किया जा रहा हैं. हालही में कुछ बडे कामों का शिलान्यास हो चुका हैं. अभी भी कुछ उद्घाटन निपटाने की योजना रहने की जानकारी दी गई है. सत्तापक्ष के विधायक और मंत्रियों में पालिका प्रशासन को दिए कार्य तत्परता से निपटाने की हडबडी बताई जा रही है. हालांकि, सीधे तौर पर प्रशासन से बात करें तो वे मुकर जाते हैं. किंतु सत्तापक्ष के विधायकों का दबाव अधिकाधिक भूमिपूजन के साथ प्रकल्पों की घोषणा, फंड मंजूरी पर रहा है.





