मनपा चुनाव, निर्दलीयों को चिह्न के लिए करना होगा इंतजार

प्रचार के लिए केवल 9 दिन

* 3 जनवरी को मिलेगा चुनाव चिह्न
* 13 को खत्म होगा प्रचार
मुंबई/दि.24 -राज्य में महापालिका चुनाव का बिगुल बज गया है. राजनीतिक आखाडा गरमाने लगा है. एक ओर प्रमुख राजनीतिक दलों ने युति और आघाडी का गणित जोडते हुए प्रचार की शुरुआत की है, वहीं दूसरी ओर निर्दलीय और छोटे पार्टीयों के उम्मीदवारों के सामने समय का बडा संकट खडा हो गया है. चुनाव चिह्न प्राप्त करने के लिए 3 जनवरी तक इंतजार करना होगा. जिसके कारण निर्दलीय उम्मीदवारों को प्रत्यक्ष प्रचार के लिए अब केवल 9 दिन का समय मिलेगा. इसलिए मतदाताओं तक अपना चिह्न पहुंचाने की बडी चुनौती इन उम्मीदवारों के सामने है.
राज्य चुनाव आयोग ने घोषित किए कार्यक्रम अनुसार, 15 जनवरी को मतदान होगा और 16 जनवरी को नतीजे स्पष्ट होंगे. भाजपा और शिवसेना शिंदे गुट की युति, शिवसेना उबाठा और मनसे की नई युति तो कांग्रेस ने ‘एकला चलो रे’ की भूमिका लेकर अपने दम का नारा दिया है.

जिन पंजीकृत पार्टी के पास चुनाव चिह्न नहीं है, ऐसी छोटी पार्टियों को व निर्दलीयों को आयोग के चिह्न नामांकन आवेदन पर भरना पडता है. निर्दलीयों से अधिक पंजीकृत पार्टी को प्राधान्य दिया जाता है.
-सुरेश काकाणी, सचिव,
चुनाव आयोग.

Back to top button