निकाय चुनाव : जायजा लेने युवा स्वाभिमान पार्टी की बैठक

विधायक रवि राणा की उपस्थिति में जिला चुनाव प्रभारियों ने किया सभी मुद्दों पर मंथन

अमरावती/ दि. 19 – युवा स्वाभिमान पार्टी के राजापेठ स्थित मुख्य कार्यालय में विधायक रवि राणा की मुख्य उपस्थिति में नगरपालिका व नगर पंचायत चुनावों के संदर्भ में युवा स्वाभिमान के सभी जिला चुनाव प्रभारियों की जायजा बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सभी प्रभारियों ने अपने क्षेत्रों में चुनाव की विद्यमान स्थिति, राजनीतिक गतिविधियों, संभावित उम्मीदवार की क्षमता, जनता का रूझान, उसी प्रकार संगठनात्मक तैयारी के संदर्भ में विस्तृत जानकारी तथा आवश्यक निर्देश संबंधितों को दिए.
स्थानीय निकाय संस्थाओं में अधिक से अधिक युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार चुनकर आए, इसलिए तैयारी में जुट जाने से संबंधित निर्देश पार्टी के संस्थापन अध्यक्ष विधायक रवि राणा ने सभी प्रभारियों को दिए. जनता में बढता विश्वास, पार्टी के कार्यकर्ताओं की कार्यक्षमता और युवकों के उत्साह को ध्यान में रखकर अधिक से अधिक उम्मीदवार विजयी बनाने की दृष्टि से काम में लग जाने के निर्देश रवि राणा ने सभी प्रभारियों को दिए.
कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर काम करने पर जिले की अनेक नगर पालिका नगरपंचायतों में युवा स्वाभिमान पार्टी अपनी जबरदस्त उपस्थिति निर्माण करेगी, ऐस विश्वास उपस्थित पदाधिकारियों व प्रभारियों ने व्यक्त किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलकंठ कात्रे, जयंतराव वानखडे, डॉ. अजय गाडे, शैलेंद्र कस्तुरे, शिवदास घुले, हरीश चरपे, सुनील राणा, एड. नंदेश अंबाडकर, गंगाधर आवारे, विनोद जायलवाल आदि सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button