मनपा अधिकारी समय पर पहुंचे, अन्यथा काटा जाएगा वेतन

निगमायुक्त सौम्या शर्मा ने दिए निर्देश

अमरावती/ दि.1 – निगमायुक्त सौम्या शर्मा ने सोमवार को मनपा के सभी विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर चार प्रमुख मुद्दों पर कडाई के साथ अमल करने के निर्देश दिए है. वहीं 15 जुलाई तक लिखित स्वरूप में दिए गए आदेश का जवाब दाखिल करने के भी निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को जारी कर दिए गए है. जिनमें सभी चर्चित आदेश की बात की जाए तो आयुक्त ने फिर से मनपा तथा सभी झोन कार्यालय में बायोमैट्रीक प्रणाली को लागू किए जाने के सख्त आदेश जारी किए है.
बता दें कि बायामैट्रीक प्रणाली (थंब मशिन) कई वर्षों से मनपा में स्थापित है. किंतु इस प्रणाली का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इस्तेमाल नहीं करता था. आखिरकार आयुक्त शर्मा ने सोमवार को लिखित आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी अधिकारी- कर्मचारियों को सुबह ठिक 9.45 बजे कार्यालय में उपस्थित रहना होगा. वहीं बायोमैट्रीक पर अपना थंब लगाना होगा. अन्यथा वेतन काट लिया जाएगा.
मनपा आयुक्त के इस निर्णय से मनपा में अनुशासन लौटने का चित्र दिखाई दे रहा है. अब तक मनपा में कोई भी अधिकारी अपने तय समय पर उपस्थित नहीं रह पा रहे थे. कब कौनसा अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में आ रहा है या जा रहा है इसकी भी जानकारी प्रशासन को नहीं थी. लेकिन अब आयुक्त शर्मा ने लिखित में आदेश जारी करते हुए बायोमैट्रीक प्रणाली का कडाई से पालन करने के निर्देश जारी किए है. जिसके चलते मनपा में झोन कार्यालय में अधिकारी- कर्मचारी सुबी 9.45 बजे उपस्थित होंगे.
* चार प्रमुख मुद्दों पर अमल करने के दिए आदेश
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने मनपा के सभी विभाग प्रमुखों की बैठक में चार प्रमुख मुद्दों पर अमल करने के निर्देश दिए. जिसमें सभी विभागों में अधिकारी, कर्मचारी के नाम की नेमप्लेट रखी जाए. वहीं संबंधित विभाग को प्राप्त होनेवाली शिकायत रजिस्टर में पंजीयन करें सभी विभागों में ‘आय हेल्प यू’ डेक्स तैयार करें. सभी विभाग अंतर्गत सीआरएस पोर्टल ‘आपले सरकार’ पोर्टल आरटीआई पर नियुक्त अधिकारी की प्रति सप्ताह बैठक लेकर रिपोर्ट पेश करें, सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायत का सज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करें सभी झोन कार्यालय में साफ-सफाई के अलावा सभी अधिकारियों को सौंपे गए पहचानपत्र अपने ही पास रखे ऐसे आदेश मनपा आयुक्त शर्मा ने जारी किए.

Back to top button