सेंट्रल जेल से फरार मर्डर का आरोपी धरा गया
12 जून को जेल से भागा था बद्री मुजादे

* फ्रेजरपुरा पुलिस ने दुबारा खोज निकाला
अमरावती/दि.22 – विगत 12 जून को अमरावती सेंट्रल जेल में हत्या के अपराध में उम्रकैद की सजा काट रहा सजायाप्ता कैदी क्रमांक सी-180 बद्री रिच्छ मुजादे (32, जजगर, तह. भिकनगांव, जि. खरगौन, मप्र) मौका पाकर जेल से फरार हो गया था. जिसकी जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की थी और अब इस फरार कैदी को उसके पैतृक गांव भिकनगांव से गिरफ्तार करते हुए दुबारा अमरावती लाया गया है.
जानकारी के मुताबिक 12 जून 2025 की सुबह 7 बजे 18 कैदियों को बगीचे काम हेतु खुले कारागार में ले जाया गया था. जहां पर दिनभर के काम और भोजन व चाय के बाद उन्हें वापिस जेल परिसर में लाया गया और कैदियों की गिनती की गई, तो पता चला कि, लघुशंका की बात कहकर गया बद्री मुजादे गिनती में हाजिर नहीं है. जिसकी बगीचे व जेल परिसर में खोजबीन करने पर भी उसका कहीं कोई पता नहीं चला. जिसके चलते जेल से कैदी फरार होने की शिकायत फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई. पश्चात फ्रेजरपुरा पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस सहित धारणी पुलिस के साथ सतत संपर्क जारी रखा और अंतत: जेल से फरार सजायाप्ता कैदी बद्री मुजादे को मध्य प्रदेश के भिकनगांव से हिरासत में लिया गया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व फ्रेजरपुरा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर के मार्गदर्शन तथा फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रोशन सिरसाट व पुलिस निरीक्षक (क्राइम) नीलेश गावंडे के नेतृत्व में पीएसआई राहुल महाजन, एएसआई योगेश श्रीवास, नापोकां हरिश चौधरी व शशीकांत गवई, पोकां जयेश परिवाले व रोशन वर्हाडे एवं चालक पोकां उमेश चुलपार के पथक द्वारा की गई.





