मामूली बात पर पत्थर से कुचलकर हत्या

हिंगोली के भट सावंगी में वारदात

हिंगोली/ दि. 20 – किसी बात का खुलासा करने के मामले में हुए झगडे ने तूल पकड लिया और 33 साल के युवक की भट सावंगी ग्राम में गत रात भीषण हत्या कर दी गई. युवक का नाम हरिदास सीताराम चवरे हैं. उनके भाई दत्ता चवरे की रिपोर्ट पर पुलिस बासंबा ने अपराध दर्ज कर दो आरोपी साहेबराव भिवाजी कपाटे और गोलू उर्फ शत्रुघ्न कपाटे इन पिता पुत्र को नामजद किया है. आरोपियों की खोजबीन की जा रही है.
जानकारी के अनुसार हरिदास की पत्नी मायके चली गई थी. उसे ससुराल नहीं भेजा जा रहा था. क्यों नहीं भेजा जा रहा यह पूछने के लिए हरिदास गया तो आरोपियों ने झगडा किया. फिर हरिदास की पत्थर से कुचलकर नृशंस हत्या कर दी. पुलिस आगे तहकीकात कर रही है.

Back to top button