दर्यापुर में तहसील कार्यालय के सामने मर्डर
राजू इंगले के तौर पर हुई मृतक की पहचान

दर्यापुर/दि.23 – स्थानीय तहसील कार्यालय के समक्ष बीती रात सैनिक कॉलोनी परिसर निवासी राजू इंगले नामक व्यक्ति की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही दर्यापुर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पूरे परिसर को सील कर दिया. साथ ही पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. लेकिन समाचार लिखे जाने तक इस वारदात में शामिल आरोपियों व हत्या की वजह को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी. हालांकि प्राथमिक हनुमान जताया गया कि, संभवत: यह वारदात किसी व्यक्तिगत विवाद के चलते घटित हुई होगी. इस घटना के चलते पूरे दर्यापुर शहर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है. दर्यापुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी थानेदार सुनील वानखडे के मार्गदर्शनतले मामले की जांच-पडताल की जा रही है और पुलिस ने कुछ संदेहितों को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में भी लिया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, बहुत जल्द हत्या की वजह एवं वारदात में शामिल आरोपियों के नामों का खुलासा हो जाएगा. दर्यापुर शहर में स्थानीय स्तर पर लगभग सभी के साथ अच्छे-खासे परिचय में रहनेवाले सैनिक कॉलोनी निवासी राजू इंगले के इस तरह निर्ममतापूर्वक हत्या हो जाने के चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
इस संदर्भ में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक अमरावती-दर्यापुर रोड पर तहसील कार्यालय के पास स्थित धनंजय लॉज के पीछे एक व्यक्ति के सिर पर लकडी के डंडे से जबरदस्त वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिए जाने की घटना सोमवार की रात घटित हुई थी और यह मामला मंगलवार की सुबह उजागर हुआ. जिसके बाद मृतक की पहचान राजेश अभिमान इंगले (55, सैनिक कॉलोनी) के तौर पर हुई. पता चला है कि, दर्यापुर तहसील कार्यालय के नक्कल विभाग में रोजंदारी पर काम करनेवाले राजू इंगले सोमवार की रात 10 बजे के आसपास तहसील कार्यालय के सामने अपना दुपहिया वाहन खडा करते हुए कुछ लोगों के साथ बातचीत करते दिखाई दिए थे. इससे पहले 9.30 बजे के आसपास राजू इंगले के बेटे सौरभ इंगले ने अपने पिता को फोन लगाकर घर वापिस आने के बारे में पूछा था और उस समय राजू इंगले ने थोडी ही देर में घर वापिस आने की बात कही थी. लेकिन राजू इंगले देर रात तक घर वापिस नहीं लौटे. ऐसे में जब बेटे ने उनके मोबाइल पर दुबारा फोन लगाने का प्रयास किया तो राजू इंगले का फोन स्वीचऑफ रहा था. जिसके चलते बेटे सौरभ ने सोमवार की देर रात अपने पिता की खोजबीन करनी शुरु की, तो उसे अपने पिता की एक्टीवा दुपहिया एमएच-27/सीटी-0273 तहसील कार्यालय के सामने ही खडी दिखाई दी. लेकिन उसके राजू इंगले का कहीं कोई पता नहीं चला. जिसके चलते तहसील कार्यालय के गार्ड से अपने पिता के बारे में पूछताछ करने के बाद सौरभ इंगले अपने घर वापिस लौट आया था. वहीं अगले दिन सुबह तहसील कार्यालय के पास ही स्थित इंग्लिश स्कूल में जब कुछ अभिभावक अपने बच्चों को छोडने हेतु पहुंचे, तो उस परिसर में एक व्यक्ति की रक्तरंजित लाश पडी रहने की बात उजागर हुई. जिसकी पहचान राजू इंगले के तौर पर हुई.
इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सतीश कुलकर्णी व थानेदार सुनील वानखडे तुरंत अपने दलबल सहित मौके पर पहुंचे. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु दर्यापुर के उपजिला अस्पताल में भिजवाया. इस समय घटनास्थल पर अमरावती ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के पथक सहित फॉरेन्सिक पथक व श्वान पथक भी पहुंच चुके थे. घटना की सघन जांच जारी है.





