जमील कॉलोनी में मर्डर
20 वर्षीय अब्दुल सोहेल की चाकू मारकर हत्या

* अलबदर हॉल के सामने बीती रात 12.15 बजे सरेआम हुई वारदात
* मो. मुस्तकीम मो. मुमताज के खिलाफ मामला दर्ज
* पटाखे जलाकर फेकने के संदेह में किया था जानलेवा हमला
* हमले में बुरी तरह घायल अ. सोहेल ने अस्पताल में तोडा दम
अमरावती/दि.22 – कल रात जब पूरा शहर दीपावली के जश्न में डूबा हुआ था और हर ओर जमकर आतिशबाजी हो रही थी, तब शहर के नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अलबदर हॉल के सामने जमील कॉलोनी रोड पर पटाखा जलाकर खुद पर फेके जाने के संदेह को लेकर विवाद करते हुए मो. मुस्तकीम मो. मोहम्मद ने अब्दुल सोहेल अब्दुल शाकीब नामक 20 वर्षीय युवक के पेट में चाकू घोंप दिया. इस हमले में बुरी तरह घायल अब्दुल सोहेल को तुरंत ही इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर आज सुबह अब्दुल सोहेल ने दम तोड दिया. इस घटना को लेकर मिली शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज करते हुए आरोपी मो. मुस्तकीम मो. मुमताज की तलाश करनी शुरु कर दी है. वहीं ऐन दीपावली के पर्व वाली रात शहर में हुई हत्या की वारदात के चलते पश्चिमी क्षेत्र सहित पूरे शहर में अच्छा-खासा हडकंप देखा जा रहा है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 20 वर्षीय अब्दुल सोहेल ट्रांसपोर्ट नगर में टू-वीलर मैकेनिक के तौर पर काम किया करता था. वहीं मो. मुस्तकीम की इकबाल कॉलोनी चौक में चायनिज की दुकान है. विगत 20 अक्तूबर की रात मो. मुस्तकीम की ओर किसी ने जलते हुए पटाखे फेके थे, जिसे लेकर मो. मुस्तकीम को संदेह था कि, उसकी ओर अब्दुल सोहेल ने ही पटाखे जलाकर फेके. इसी संदेह के चलते मो. मुस्तकीम विगत दो दिनों से अब्दुल सोहेल को ढूंढ रहा था और जब कल रात करीब सवा 12 बजे के आसपास उन दोनों का अलबदर हॉल के सामने जमील कॉलोनी रोड पर आमना-सामना हुआ, तो मो. मुस्तकीम ने अब्दुल सोहेल को जमीन पर नीचे गिराकर उसके पेट में चाकू घोंप दिया. जिसके बाद मो. मुस्तकीम वहां से फरार हो गया. जिस समय यह वारदात घटित हुई, उस वक्त घटनास्थल के आसपास कई लोग मौजूद थे. लेकिन मुस्तकीम के हाथ में चाकू रहने के चलते डर के मारे कोई भी व्यक्ति अब्दुल सोहेल को बचाने के लिए आगे नहीं आया और जब अब्दुल सोहेल को बुरी तरह घायल करने के बाद मो. मुस्तकीम मौके से भाग निकला, तब अब्दुल सोहेल को तुरंत ही ऑटो में डालकर जिला सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे स्थिति गंभीर रहने के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर आज सुबह अब्दुल सोहेल ने दम तोड दिया.
इस घटना को लेकर मृतक अब्दुल सोहेल के चाचा अब्दुल राजीक अब्दुल वहाब (20, गुलिस्ता नगर, शहा बैलुन मस्जिद के पास) की शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.





