कुख्यात हिस्ट्रीशिटर अशोक सरदार का मर्डर

छत्री तालाब के पास के जंगल में मना रहे थे पार्टी

  •  सिर पर फाडी पटककर मौत के घाट उतारा

  •  मृतक सरदार दो साल से है तडीपार

  •  पार्टी में पाच लोग थे शामिल, दो पकडे गये

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – स्थानीय कोंडेश्वर के जंगल में बच्चू वानखडे नामक युवक की निर्मम हत्या की घटना को अभी एक सप्ताह भी पूरा नहीं हुआ कि आज दोपहर २ बजे के दौरान छत्री तालाब परिसर के पास की वीरान जगह पर पार्टी कर रहे मित्रों में झगडा हुआ और शराब के नशे में दो युवको ने अशोक उत्तम सरदार नामक कुख्यात हिस्ट्रीशिटर के सिर में एक बडी फाडी डालकर उसे मौत के घाट उतारा. घटना के बाद थोडी ही देर में यह बात मोहल्ले में फैल गई और किसी ने राजापेठ पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस दल मौके पर पहुंचा और अतुल सुभाष सुपाडे (३५, जेवडनगर) व राजेश थोरात (३६, जेवड नगर) को गिरफ्तार किया है. खबर है कि इस पार्टी में कुल ५ युवक शामिल थे. लेकिन अशोक सरदार की निर्मम हत्या के बाद पार्टी में शामिल तीन लोग मौके से भाग गये. इस कारण खबर लिखे जाने तक उनका नाम पता नहीं मिल पाया था.
जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम अशोक उत्तम सरदार (३८, जेवड नगर) बताया गया है. अशोक सरदार फिलहाल राजापेठ थाना क्षेत्र से तडीपार बताया जा रहा है. लगभग दो वर्ष पहले अशोक सरदार ने फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के तहत आनेवाले दस्तुर नगर परिसर में ही बरकत चव्हाण नामक युवक की निर्मम हत्या की थी. इस हत्याकांड में वह जेल में था. जमानत पर रिहा होने के बाद फिर वह अपराधिक गतिविधियो में शामिल था. राजापेठ पुलिस थाने में उस पर मारपीट, चाकूबाजी, लूटपाट, धमकाना जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज थे. जिससे उसे पुलिस ने लगभग दो साल पहले दो वर्ष के लिए तडीपार किया था. आगामी अगस्त महिने में अशोक सरदार की तडीपारी खत्म होनेवाली थी. लेकिन इससे पहले ही उसकी आज दोपहर निर्मम हत्या की गई.
सूत्रों के अनुसार अशोक सरदार की हत्या में शामिल अतुल तुपाडे की दस्तुर नगर परिसर में पान की टपरी है और अशोक सरदार हमेशा उसे डरा धमकाकर फुकट में खर्रे और सिगरेट पीता था. जिससे परेशान होकर उन्होंने आज अशोक की हत्या की साजिश रखी. खबर है कि छत्री तालाब के आसपास के जंगल में दोपहर के सन्नाटे में और रात के अंधेरे में हमेशा ही अपराधिक तत्व की पार्टियां चलती रहती है. आज दोपहर अशोक के साथ अतुल तुपाडे, राजेश थोरात और जेवड नगर में रहनेवाले अन्य दो लोगों ने पार्टी की थी. छत्री तालाब से कुछ ही दूरी पर इस स्कूल के पास पेड के नीचे यह पांच लोग शराब पीने बैठे. वहीं पर एक चूल्हा बनाकर उस पर अंडे उबलने के लिए रखे हुए थे. अशोक सरदार की हत्या के तकरीबन १० मिनिट पहले उसकी भतीजी वहां प्याज लेकर आयी थी. प्याज देकर वह वापस गई और तीनों में झगडा हो गया. रास्ते के किनारे लगाये जानेवाला बडा सा पत्थर उठाकर अतुल ने अशोक के सिर पर मारा. वह घटनास्थल पर ही ढेर हो गया. खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अतुल तुपाडे व राजेश थोरात को हिरासत में ले लिया है.

  •  कल रात पुलिस पहुंची थी अशोक के घर

खबर है कि राजापेठ पुलिस को कल ही खबर मिली थी अशोेक सरदार तडीपारी के आदेशों का उल्लंघन कर घर पहुंचा है. इस कारण देर रात पुलिस ने जेवडनगर में अशोक के घर जाकर वहां की तलाशी ली. लेकिन वह घर पर नहीं मिला था. इस कारण पुलिस वहां से चली गई.

  • घटनास्थल का कुछ इस तरह है नजारा

जिस जगह पर कुख्यात अशोक सरदार की हत्या हुई वहां का नजारा कुछ इस तरह है कि छत्री तालाब के पास एक काफी पुराना पीपल का पेड है. इस पेड के पास गुणवंत बाबा का छोटा मंदिर है. मंदिर से कुछ दूरी पर एक चूल्हा जल रहा है. उस पर रखे हुए बर्तन में अंडें उबले हुए मौके पर एक गिलास, बिस्लरी की दो खाली बोतल, एक एम्पेरियर ब्ल्यू शराब की बोतल और एक देशी शराब की बोतल वहां पडी है. वहीं से कुछ दूरी पर अशोक सरदार की औंधे मुंह पडी हुई लाश दिखाई देती है. हमलावरों ने उसके सिर पर फाडी पटकने के कारण उसके भेजे के परचक्के उड गये. विशेष यह कि उसका नीले रंग शर्ट लाश के ही पास पडा है और जिस पेड के नीचे वह शराब पी रहा था वहा पर उसकी चप्पल पडी हुई है. मृत अशोक यह काफी हटटा कट्टा था. आम तौर पर नशे में चूर दो व्यक्ति को वह अकेले ही निपट सकता. इस तरह उसकी हालत है. इस कारण उसे नशे में चुर होने के बाद हमलावरों ने उसे औंधे मुंह गिराकर उसके सिर पर बडा सा पत्थर मारकर उसकी हत्या की होगी. ऐसा प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है.

Back to top button