युवक की गला घोटकर हत्या
पत्नी व ससुर पर लगा आरोप

अमरावती/दि.1– चांदूर रेल्वे पुलिस थानांतर्गत पलसखेड निवासी अमोल रमेश काकडे (32) को उसकी पत्नी तथा ससुर भगवंत सहदेव राउत (60) ने गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया. ऐसी शिकायत मृतक अमोल काकडे के भाई प्रफुल्ल रमेश काकडे ने चांदूर रेल्वे पुलिस थाने में दर्ज कराई है. जिसके आधार पर चांदूर रेल्वे पुलिस ने भादंवि की धारा 302 व 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
शिकायत में कहा गया है कि, अमोल काकडे की पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अनैतिक संबंध चल रहे थे. जिसके चलते दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर ही झगडा हुआ करता था. ऐसे में अपने अनैतिक संबंधों की राह में आडे आ रहे अमोल काकडे को उसकी पत्नी ने अपने पिता भगवंत राउत के साथ मिलकर रास्ते से हटा दिया. जिसके लिए अमोल काकडे की गला घोटकर हत्या कर दी गई.





