लालखडी में दो युवकों पर कातिलाना हमला

आर्थिक लेन-देन को लेकर हुआ था झगडा

अमरावती /दि.23 – स्थानीय लालखडी परिसर स्थित गोदाम के पास सोमवार की दोपहर आर्थिक लेन-देन को लेकर हुए झगडे के चलते दो युवकों पर कातिलाना हमला कर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया गया. इस हमले में मोहम्मद रईस उमर कुरैशी (35, छाया नगर) व आकीब अहमद साकीब अहमद कुरैशी (अन्सार नगर) नामक दो युवक घायल हुए.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक उक्त दोनों युवक गत रोज दोपहर के समय लालखडी गोदाम के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक कुछ लोगों ने उन दोनों पर लाठी व लोहे के पाइप से लैंस होकर धावा बोला और दोनों युवकों को बुरी तरह घायल करने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद दोनों घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज हेतु इर्विन अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दोनों घायलों पर इलाज जारी है.

Back to top button