संगीतमय 108 हनुमान चालीसा पाठ रविवार को

राधाकृष्ण मंदिर में होगी ‘ जय हनुमान ज्ञान गुण सागर...’ की गूंज

अमरावती/ दि. 24- श्रावण मास के पावन अवसर पर आने वाले रविवार 27 जुलाई को सुबह 7 से प्रभु इच्छा तक 108 हनुमान चालीसा पठन का आयोजन श्री माहेश्वरी राधा कृष्ण मंदिर, रंगारी गली , में किया गया है. कार्यक्रम की सफलता एवं पठन में निम्नलिखित मंडलों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. जिसमें सर्वप्रथम श्री रामचरितमानस परिषद , सुंदरकांड मंडल , श्री महेश रामायण मंडल, श्री मानस मंडल, श्री महारुद्र सुंदरकांड मंडल, श्री चांगापुर मित्र परिवार, समर्पण परिवार, श्री बाल गोपाल दुर्गापुर सरकार सुंदरकांड मंडल, श्री झूलेलाल रामचरितमानस सुंदरकांड मंडल एवं भक्ति सागर सेवा मंडल का योगदान मिल रहा है. अमरावती के सभी राम भक्तों को आयोजित संगीतमय सुंदरकांड उत्सव में उपस्थित होने का एवं अपना सहयोग प्रदान करने का आवाहन संयोजक मंडल ने किया है. आयोजक एवं संयोजक- श्री राम भक्त हनुमान होने का श्रेय संयोजक मंडल ने सहर्ष किया है.

Back to top button