3 अगस्त को चांगापुर में संगीतमय सुंदरकांड

तुलसी जयंती पर अनिल नरेडी, श्री वल्लभ ट्रस्ट व तुलसी जयंती समिता का आयोजन

* मिनू पोदार व संजय पारख देंगे सुंदरकांड की संगीमय प्रस्तूति
अमरावती/दि.29 – आगामी 3 अगस्त को रामचरित मानस की रचयिता गोसाई तुलसीदास महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में चांगापुर स्थित श्री चांगापुर नेरेश मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है. 3 अगस्त को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चांगापुर नरेश हनुमान मंदिर में हेमलता व अनिल सुगनचंद अग्रवाल (नरेडी), श्री वल्लभ सावर्जनिक सेवा ट्रस्ट (वलगांव) एवं श्री तुलसीदास महाराज जयंती समिति द्बारा किए जा रहे इस आयोजन में ख्यातनाम गायीका मिनू पोदार व गायक संजय पारख द्बारा सुंदरकांड की संगितमय प्रस्तूति दी जाएगी. इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग (पुणे) के वरिष्ठ शिक्षक सुनील पोदार की विशेष उपस्थिति रहेगी. उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजकों द्वारा सभी रामभक्तों व मानसप्रेमियों से इस संगीतमय सुंदरकांड के आयोजन में अवश्य उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.
* कल अग्रसेन भवन में पूर्व नियोजन सभा
आगामी 3 अगस्त को गोसाई तुलसीदास जयंती के अवसर पर श्री चांगापुर नरेश हनुमान मंदिर में आयोजित होने जा रहे संगीतमय सुंदरकांड के आयोजन को सफल बनाने हेतु पूर्व तैयारी का जायजा लेने कल 30 जुलाई को शाम 5 बजे रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में नियोजन बैठक का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी संबंधितों से उपस्थिति का निवेदन हेमलता व अनिल अग्रवाल (नरेडी) द्बारा किया गया है.

Back to top button