‘मेरे चक्रधर मेरे श्याम’ महानुभाव भजन संध्या में झूम उठे श्रध्दालु

कंवर नगर स्थित कारंजेकर बाबा महानुभाव मठ आश्रम में हुआ आयोजन

* जन्माष्टमी निमित्त मध्यरात्रि तक चले भजन
अमरावती/ दि. 16 – शहर के कंवर नगर राजापेठ स्थित कारंजेकर बाबा महानुभाव मठ आश्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी निमित्त कुमार चिरंजीव प्रस्तुत ‘मेरे चक्रधर मेरे श्याम’ नामक भव्य महानुभाव भजन संध्या का शुक्रवार 15 अगस्त की रात आयोजन किया गया था. इस भजन संध्या में बडी संख्या में भक्तगण शामिल हुए.
राजापेठ कंवर नगर स्थित श्री कारंजेकर बाबा महानुभाव मठ आश्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी निमित्त शुक्रवार 15 अगस्त को रात 8 से 12 बजे तक कुमार चिरंजीव प्रस्तुत ‘मेरे चक्रधर मेरे श्याम’ महानुभाव भजन संध्या का आयोजन किया गया था. इस भजन संध्या में अखिल भारतीय महानुभाव परिषद के अध्यक्ष कविश्वर्य कूलाचार्य परमपूज्य कारंजेकर बाबा महानुभाव ने श्रध्दालुओं को उपस्थित रहने का आवाहन किया था. भजन संध्या में बडी संख्या में भक्तगणों ने उपस्थित रहकर गायक उदयकुमार, गायिका उर्वशी तथा गीतकार व संचालक कुमार चिरंजीव की टीम द्बारा मधुरवाणी में प्रस्तुत किए गये.

Back to top button