मेरे पिता के हत्यारों को मिले कडी सजा
दर्शन लीडिया ने सौंपा सीपी बावीस्कर को ज्ञापन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ –विगत ३० जुलाई को फ्रेजरपुरा पुलिस थानांतर्गत मंगलधाम सोसायटी में गाय-भैस के तबेले से निकलनेवाले गंदे पानी को लेकर हुए झगडे में आरोपी अजय रामखिलावन यादव, शंकर रामखिलावन यादव, बलीराम यादव, नितीन qपजरकर, रवि यादव तथा हरिशंकर राजाराम यादव ने मेरे पिता कन्हैय्या लीडिया की मारपीट करते हुए हत्या कर दी थी. इन सभी आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कडी कार्रवाई होनी चाहिये. इस आशय की मांग दर्शन कन्हैय्या लीडिया ने पुलिस आयुक्त संजय बावीस्कर को सौंपे ज्ञापन में की है. इस ज्ञापन में दर्शन लीडिया ने कहा है कि, पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ धारा १४७, १४८, १४९, २९४, ३०२, ३२४, ३४१, ५०४ व ५०६ के तहत अपराध दर्ज किया है. ऐसे में सभी आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द चार्जशीट भी पेश की जानी चाहिए और मामले की जांच भी जल्द से जल्द पूरी कर आरोपियों को सजा





