टेंशन देेने से मेरे पति को आया हार्ट अटैक

मृतक की पत्नी ने थाने में की शिकायत

अमरावती/ दि. 20 – राजापेठ थाना क्षेत्र के धन्वंतरी नगर में आरोपी द्बारा धमकी देने से टेंशन में रहे व्यक्ति की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. इसके बाद मृतक की पत्नी ने राजापेठ थाने में पहुंचकर शिकायत की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी श्याम रामचंद्र डहाके ( 60 ) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, राजापेठ थाना क्षेत्र निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि, आरोपी श्याम डहाके उसके ससुराल वालों की गोदाम में सामान रखने को लेकर विवाद करता था. उसके सामने ही उसके पति और सास को यहां सामान मत लाओ, ऐसी धमकी दी. एक दिन गाडी लेकर आने पर आरोपी ने महिला के पति से गालीगलौज कर तुम यहां धंधा कैसे करते हो, ऐसा कहकर देख लेने की धमकी दी. उसे बच्चों के साथ बर्बाद करने की धमकी को देकर अश्लील गाली गलौज की. जिसके बाद महिला और उसके पति आरोपी को कुछ कहे बिना वहां से घर पर निकल गये. लेकिन आरोपी द्बारा कही गई बात को लेकर महिला के पति ने यह बात अपने दिल और दिमाग पर ले ली. जिसके बाद महिला के पति की तबियत अचानक खराब हो गई. उसे अस्पताल ले जाने पर हार्ट अटैक से उसकी मौत हो चुकी थी. आरोपी श्याम डहाके ने दिए टेंशन से मेरे पति की मौत होने की शिकायत महिला ने राजापेठ थाने में दी. पुलिस ने श्याम डहाके के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पडताल शुरू कर दी है.

Back to top button