मेरा युवा भारत ने मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
छात्रों ने निकाली जनजागरूकता रैली

* पथनाटय के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया
अमरावती/दि.27 -पूरे देश में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया. मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मतदाताओं में मतदान के बारे में जनजागरूकता हो, लोकतंत्र मजबूत हो तथा सभी को अपने मताधिकार का महत्व समझने के लिए मेरा युवा भारत अमरावती, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार व बॅरि. आर.डी.आय.के महाविद्यालय बडनेरा के संयुक्त तत्वावधान में बडनेरा में मतदाता जनजागृति रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में सहभागी छात्रों ने विविध स्लोगन देकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में मेरा युवा भारत अमरावती की जिला युवा अधिकारी स्नेहल बासुतकर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. डी. देशमुख, प्रा. अतुल पाटील, प्रा. संजय थोरात, प्रा.संचिता पिंपले, प्रा. भावना खोब्रागडे, प्रा. दयावते, प्रा.अंकुश मानकर, सागर आगरकर सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित थे. मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए निकाली गई इस रैली में छात्रों ने स्लोगन फलक द्वारा नागरिकों में जनजागृति की तथा पथनाट्य के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया.





