मुक्तागिरी में नाग नदी में आयी बाढ
पर्यटक व श्रध्दालुओं को भयभीत न होने का आवाहन

अमरावती /दि.19 – महाराष्ट्र- मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित जैन धर्मियों की काशी मुक्तागिरी में बुधवार की शाम नाग नदी में बाढ आने से जलप्रवाह काफी तेज हो गया. इसका वीडियो वायरल हुआ है. लेकिन मंदिर व परिसर को किसी भी तरह का खतरा नहीं है. हर वर्ष बारिश में इस नदी को बाढ आते ही ऐसा दृष्य निर्माण होता है. पर्यटक व श्रध्दालुओं को किसी भी तरह से भयभीत न होने का आवाहन व्यवस्थापन ने किया है.
जैन धर्मियों की काशी के रूप में पहचाने जानेवाले मुक्तागिरी में सभी संत भेट देते है. देश-विदेश से यहां भारी मात्रा में जैन बंधु पूरे साले दर्शन के लिए आते है. प्रत्येक सप्ताह के रविवार को छोडकर प्रवेश शुरू रहता है. यहां प्राचीन 52 मंदिर है. यहां मानसून में नाग नदी में बाढ आने से वहनेवाले जल प्रवाह यह मंदिर पर चढने के लिए स्थित सिढियो और नहर से होकर बहता है. वर्तमान में पिछले 2-3 दिन से यह सिलसिला जारी है.
* वीडियो वायरल होने से चर्चा
मुक्तागिरी में नाग नदी से बहनेवाला बारिश का पानी मंदिर परिसर की सीढियों से काफी तेज प्रवाह से और भारी मात्रा में बहता रहने का वीडियो बुधवार की रात से तेजी से वायरल हुआ और सभी तरफ चर्चा शुरू हो गई. लेकिन इससे किसी भी तरह का खतरा नहीं है और यह हमेशा ही इस तरह बहता रहता है, ऐसा बताया गया.
* रविवार 12 बजे के बाद प्रवेश बंद
जैन धर्मियों की काशी मुक्तागिरी में हर रविवार को 11 बजे के बार सभी श्रध्दालु व पर्यटकों के लिए प्रवेश बंद रहता है. श्रध्दालुओं को यह बात ध्यान में रखने का आवाहन व्यवस्थापक नेमिचंद जैन ने किया है.
* बाढ हमेशा आती है
मध्यप्रदेश से बहनेवाले नाग नदी में बाढ हमेशा आती है. भारी मात्र जल प्रवाह होना नई बात नहीं है. लेकिन बुधवार की रात हुई बारिश का वीडियो काफी वायरल हुआ. मंदिर व परिसर पूरी तरह सुरक्षित है.





