नागपुर- आकोट बस में महिला की हार्टअटैक से मौत

तिवसा/दि. 27 – नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग पर मंगलवार 26 अगस्त को सुबह 10 बजे के दौरान एसटी महामंडल की नागपुर-आकोट बस में सफर करते समय एक 73 वर्षी वृध्द महिला की दिल का दौरा पडने से मृत्यु हो गई. इस घटना के कारण यात्रियों में खलबली मच गई है. मृतक महिला का नाम तलेगांव श्यामजीपंत निवासी प्रमीला ओंकार खरबडे है.
जानकारी के मुताबिक प्रमीला खरबडे तलेगांव श्यामजीपंत से अमरावती के लिए जाने के लिए नागपुर- आकोट बस से सफर कर रही थी. सफर के दौरान बस गुरूकूंज मोझरी बस स्थानक के पास पहुंचते ही उन्हें अचानक छाती में दर्ज होने लगा. कुछ पहल में ही उनकी हालत गंभीर हो गई. बस क्रमांक एमएच 14/ 3885 के चालक ने स्थिति देखते हुए बस मोझरी के श्री गुरूदेव आयुर्वेदिक अस्पताल पहुंचाई. वहां तत्काल उपचार के लिए प्रयास किए गए. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित किया. घटना की जानकारी मिलते ही तिवसा पुलिस का दल अस्पताल आ पहुंचा. महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए अमरावती जिला अस्पताल पहुंचा गया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





