नागपुर में मेंदूज्वर संदेहित 9 बच्चों की मौत से हडकंप

एनआईवी के दल ने जांच हेतु लिए सैम्पल

नागपुर/दि.26 – जिले के विविध अस्पतालों में विगत कुछ ही समय के भीतर अ‍ॅक्युट एन्सेफैलायटीस सिंड्रोम यानि मेंदूज्वर के 20 मरीज पाए गए. जिसमें से 9 बच्चों की मौत हो जाने के चलते पूरे शहर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है. इस बीच पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणू प्रयोगशाला (एनआईवी) के तीन सदस्यीय पथक ने एक मृतक मरीज के रिहायशी क्षेत्र रहनेवाले माणकापुर परिसर से प्राणियों व मच्छरों सहित अन्य कुछ सैम्पल जमा किए. जिनकी जांच एनआईवी की प्रयोगशाला में होने के बाद बच्चों की मौत की वजहों का खुलासा हो सकेगा.
शहर में मेंदूज्वर की वजह से अचानक मौतों की संख्या बढ जाने के चलते एनआईवी की टीम सहित राज्य आरोग्य विभाग की टीम ने बुधवार को नागपुर शहर पहुंचकर मेडीकल, मेयो व एम्स अस्पतालों को भेंट दी. साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों से तेज बूखार वाले मरीजों की जानकारी लेने के साथ ही संदेहित मेंदूज्वर के चलते मृत बच्चों के सैम्पल लिए और एक संदेहित मरीज के रिहायशी परिसर से मच्छरों व प्राणियों के सैम्पल भी संकलित किए गए. इन सभी सैम्पलों की जांच पुणे स्थित एनआईवी की प्रयोगशाला में की जाएगी.
बता दें कि, महानगर पालिका की पहली सूची में मेंदूज्वर के 27 संदेहित मरीज थे. परंतु सुक्ष्म निरीक्षण के बाद 7 संदेहितों का मेंदूज्वर से कोई संबंध नहीं निकला. ऐसे में इन मरीजों के नाम सूची से काट दिए गए तथा मनपा को अन्य 20 मरीजों की सुक्ष्म जांच करने का निर्देश दिया गया. इन 20 संदेहित मरीजो में नागपुर के 2 व नागपुर ग्रामीण के 2 ऐसे कुल 4 मरीजों का समावेश है. जिसमें से नागपुर शहर के एक व नागपुर ग्रामीण एक ऐसे दो संदेहितों की मौत हो चुकी है. वहीं शेष 20 मरीजों में से एक मरीज गढचिरोली एवं 8 मरीज पूर्वी विदर्भ क्षेत्र के थे तथा शेष मरीज मध्य प्रदेश के छिंदवाडा परिसर से वास्ता रखते थे. इनमें से गढचिरोली के संदेहित मरीज की भी मौत हो चुकी है.

Back to top button