नागपुर के श्रध्दालुओं की कार ट्रक से भिडी, दंपति की मौत

4 माह के मासूम समेत 4 लोग घायल

सतना/दि.3 – मैहर जिले के अमदरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार एक ट्रक के टकरा गई, जिसमें बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई, जिसमें बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. वहीं 4 माह के मासूम समेत 4 लोग घायल हो गए. जिनको कटनी ले जाया गया है. पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर जिले से एक परिवार के लोग दो कारों से सवार होकर मैहर आए थे. मंगलवार की सुबह देवी दर्शन और पूजा अर्चना के बाद सभी लोग वापस जाने के लिए निकले थे. दोपहर करीब 3 बजे आगे चल रही कार क्रमांक एमएच 31 एफएक्स 9932 जैसे ही अमदरा थाना क्षेत्र में एनएच 30 पर मोहनिया के पास पहुंची, तभी पहले से सडक पर खडे किसी मालवाहक से जा टकराई. इस भीषण हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, तो उसमें सवार सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक रामदास डोंगरे और उनकी पत्नी सत्यभामा डोंगरे है. घायलों के नाम सारिका विसैन, स्नेहा डोंगरे, नितिन डोंगरे और 4 माह का विहान है.

Back to top button