‘स्लीपर’ की बजाए ‘चेयर कार’ रहेगी नागपुर पुणे वंदे भारत ट्रेन

अमरावती/दि.7 – पढाई-लिखाई सहित नौकरी व कामकाज के लिए विदर्भ से पुणे आना-जाना करनेवाले लोगों के लिए आगामी 10 अगस्त से शुरु होने जा रही नागपुर-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर अब कुछ नई जानकारियां सामने आ रही है. जिसके मुताबिक नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर की बजाए चेयर कार वाली बोगीयां रहेंगी. उल्लेखनीय है कि, 8 घंटो से अधिक की यात्रा रहने के चलते अनुमान लगाया जा रहा था कि, नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेन में शयनयान यानि स्लीपर कोच लगे रहेंगे, परंतु रेल प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि, दिन के समय की यात्रा रहने के चलते नागपुर से पुणे के बीच स्लीपर की बजाए चेयर कार रहनेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस की जा रही है. इसके अलावा यह जानकारी भी सामने आई है कि, आगामी 10 अगस्त को इस ट्रेन का शुभारंभ नागपुर के मध्यवर्ती रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बजे समारोहपूर्वक किया जाएगा. जिसके बाद यह ट्रेन नागपुर से सोमवार व पुणे से मंगलवार को छोडकर शेष पूरे सप्ताह नियमित तौर पर दोनों ओर से चलेगी.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र से बडी संख्या में विद्यार्थियों व नौकरीपेशा लोगों का विगत कई वर्षों से पुणे आने-जाने का प्रमाण बढ गया है. जिसके चलते अमरावती सहित नागपुर से पुणे की ओर जानेवाली सभी रेलगाडियों, सरकारी बसों एवं लक्झरी बसों में हमेशा ही यात्रियों की अच्छी-खासी भीड रहती है. इस समय नागपुर से पुणे पहुंचने के लिए सामान्य रेल गाडी अथवा लक्झरी बस के जरिए करीब 15 घंटों का समय लगता है. वहीं दुरंतो ट्रेन के जरिए नागपुर से पुणे पहुंचने के लिए 13 घंटे का समय लगता है. जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस महज 12 घंटे में ही नागपुर से पुणे की दूरी तय करेगी. खास बात यह भी है कि, यह ट्रेन नागपुर से चलकर बडनेरा स्टेशन पर महज दो घंटे में पहुचेगी और बडनेरा से पुणे पहुंचने के लिए इस ट्रेन को केवल 10 घंटे का समय लगेगा. ऐसे में यह ट्रेन अमरावती सहित विदर्भ क्षेत्रवासियों के लिए पुणे आने-जाने के लिहाज से काफी सुविधापूर्ण भी साबित होगी.
विशेष यह है कि, इस समय जहां एक ओर अमरावती से पुणे के लिए एक नियमित व एक साप्ताहिक ट्रेन चल रही है. वहीं नागपुर से चलनेवाली रिवा-पुणे, गरीबरथ एक्सप्रेस, नागपुर-पुणे एक्सप्रेस व गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस भी बडनेरा से होकर गुजरती है. जिनमें पर्व एवं त्यौहारों के समय अच्छी-खासी भीडभाड रहती है. वहीं रक्षाबंधन, स्वाधिनता दिवस एवं आगामी गणेशोत्सव पर्व के निमित्त नागपुर से पुणे व मुंबई के बीच विशेष रेल गाडियां चलाने को लेकर भी नियोजन किया जा रहा है. वहीं इस बीच केंद्रीय रेल मंत्रालय ने नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेन चलाने को मंजूरी देते हुए एकतरह से विदर्भवासियों को रक्षाबंधन के पर्व पर बडी सौगात दी है.

Back to top button