10 से नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेन चलेगी
बडनेरा रेलवे स्टेशन पर भी रहेगा स्टॉपेज

* सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने दी जानकारी
अमरावती/दि.6 – आगामी 10 अगस्त से नागपुर-पुणे-नागपुर वंदे भारत ट्रेन की नियमित फेरियां शुरु होने जा रही है. खास बात यह भी है कि, इस ट्रेन को बडनेरा रेलवे स्टेशन पर भी स्टॉपेज दिया गया है, इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे ने इसे अमरावती सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार एवं केंद्रीय रेलवे मंत्रालय की ओर से एक बडी सौगात बताया है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति आभार भी ज्ञापित किया है.
इस ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए सांसद अनिल बोंडे ने बताया कि, आगामी 10 अगस्त से शुरु होने जा रही नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेन रोजाना सुबह 10.25 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होकर दोपहर करीब 12 बजे बडनेरा रेलवे स्टेशन पहुचेगी तथा यह ट्रेन रात 9.30 बजे पुणे रेलवे स्टेशन पर पहुचेगी. इसी तरह पुणे से नागपुर हेतु चलनेवाली वंदे भारत ट्रेन सुबह 6.25 बजे पुणे स्टेशन से रवाना होकर दोपहर 4.30 बजे बडनेरा रेलवे स्टेशन पर आएगी और शाम 6.30 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन पहुचेगी. सांसद डॉ. बोंडे के मुताबिक इस आरामदायक ट्रेन के जरिए नागपुर से पुणे के बीच प्राकृतिक नजारों को देखते हुए आल्हाददायक यात्रा करने का अवसर उपलब्ध होगा. साथ ही साथ पुणे में रहनेवाले अमरावती सहित विदर्भ क्षेत्र के विद्यार्थियों व नौकरीपेशा लोगों के साथ ही उनके अभिभावकों को पुणे आने-जाने के लिए यात्रा का एक शानदार पर्याय भी उपलब्ध होगा.





