अमरावती

शीलाताई राठी का वाशिम बैंक शाखा ने किया सत्कार

उत्कृष्ट नागरी सहकारी बैंक पुरस्कार मिलने पर नवाजा

अमरावती/दि.15– विदर्भ की विख्यात दी वाशिम अर्बन को-ऑप. बैंक पिछले अनेक साल से शानदार कार्य करती रहने से बैंक को ग्राहकों का प्रतिसाद भी मिल रहा है और बैंक प्रगती पथ पर है. वाशिम बैंक को 500 करोड तक निवेश रहे बैंकों से उत्कृष्ट व्यवस्थापन करने पर महाराष्ट्र अर्बन को-ऑप. बैंक असोसिएशन की तरफ से हाल ही में नागपुर विभाग से पद्मभूषण स्व. वसंतदादा पाटिल उत्कृष्ट नागरी सहकारी बैंक विशेष पुरस्कार नाशिक में हुए समारोह में प्रदान किया गया. यह पुरस्कार बैंक की अध्यक्षा श्रीमती शीलाताई राठी ने स्वीकारा. यह सम्मान प्राप्त होने पर स्थानीय अमरावती वाशिम बैंक में शीलाताई राठी व्दारा दी गई भेंट के अवसर पर उनका भावपूर्ण सत्कार किया गया.
इस अवसर पर अमरावती शाखा के सभापति मधुसूदन करवा तथा अभिनंदन पेंढारी व्दारा शीलाताई राठी का शाल, पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. अभिनंदन पेंढारी ने पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल, मोती की माला व सम्मानपत्र देकर यथोचित सत्कार किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शीलाताई राठी ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल खंडेलवाल, तज्ञ संचालक महेश लढ्ढा, अमरावती शाखा के सभापति मधुसूदन करवा, अभिनंदन पेंढारी, राजेंद्र नांगलिया, श्यामकिशोर पसारी, महेंद्र देशमुख, व्यवस्थापक रश्मी अग्रवाल उपस्थित थे. प्रास्ताविक अभिनंदन पेंढारी ने किया. इस अवसर पर गोपाल खंडेलवाल, महेश लढ्ढा, मधुसूदन करवा ने भी अपने समयोचित विचार प्रस्तुत किए. सत्कारमूर्ति श्रीमती शीलाताई राठी ने अपना सत्कार करने पर उपस्थितों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने इसी तरह का बैंक के सभासद, कर्मचारी और ग्राहकों का सहयोग मिलने की आशा व्यक्त की. संचालन अभिनंदन पेंढारी ने तथा आभार प्रदर्शन मधुसूदन करवा ने किया. कार्यक्रम में रश्मी अग्रवाल, अतुल काष्टे, विनोद महल्ले, सुनील हिंगुरकर, लालचंद खंडेलवाल, पीयुष उपाध्ये, अश्विनी दुर्गे, चैतन्य जोशी, विजय पारोदे, भैया शाह समेत सभी बैंक के कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button