नागपुरी गेट ग्रुप ने मनाया ‘आशुरा’
लंगर, शरबत, हलवा का वितरण

अमरावती/ दि. 7- मोहर्रम का महीना शुरू है. मुस्लिम समाज में मोहर्रम खास महत्व है. मुस्लिम समाज के नये साल की भी शुरूआत होती है. रविवार को मोहर्रम की 10 वीं तारीख यानी आशुरा मनाया गया. मुस्लिम क्षेत्र के कई इलाकों मेें शरबत, लंगर, हलवे का वितरण किया गया.
नागपुरी गेट ग्रुप की ओर से मस्जिद मिस्किन शाह मियां के पीछे लंगर (खाना), शरबत, हलवे का इंतजाम किया गया था. जिसका सैकडों की तादाद में लोगों ने लाभ लिया. इस वक्त रिफीयोद्दीन बाबू शमीयाद्दीन, तनवीर काजी, शकील रतन (ठेकेदार), आरीफ हुसैन, राजा सरकार, अरनाज खान, मोयोद्दीन , मोनु, सुलतान, सय्यद नाजीम, विक्की, नूर खान, सगीर सभी नौजवानों का आयोजन में सहभाग रहा.





