अकबर नगर में नगपुरी गेट पुलिस का छापा

अवैध शस्त्रसाठा तलवार, सत्तुरा व फरसा जब्त

अमरावती/दि.29 – नागपुरी गेट पुलिस की डीबी स्क्वॉड को एक गोपनिय जानकारी मिली है कि अकबर नगर के निवासी आरोपी फारूख खान उर्फ ब्लैक समशेर खान के यहां अवैध हथियार का साठा बडी संख्या में मौजूद है. जिसके बाद नागपुरी गेट के पुलिस निरीक्षक उरर्ला गोंडावार के मार्गदर्शन में डीबी टीम ने अकबर नगर में आरोपी फारूख खान के घर पर छापा मार घर की तलाशी ली. जिसमें नागपुरी गेट पुलिस को घर में मौजूद दो तलवार, तीन सत्तुर, व एक फरसा बरामद कर आरोपी फारूख खान उर्फ ब्लैक समशेर खान को (32, निवासी अकबर नगर) को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच नागपुरी गेट पुलिस कर रही है.
यह कार्रवाई अरविंद चावरिया, अमरावती शहर पुलिस आयुक्त गणेश शिंदे, एसीपी अरूण पाटील के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक उरला गोंडावार , डीबी इंनचार्ज पुलिस उपनिरीक्षक गजानन विधाते, डीबी पथक के प्रमुख अहमद अली , संतोष यादव, दानिश शेख, राहुल रोडे, सागर पंडित, चालक आकाश कांबले द्बारा की गई.

Back to top button