नागपुरी गेट पुलिस ने पकडी गांजे की खेप
एक किलो गांजे के साथ एक आरोपी धरा गया

अमरावती/दि.30 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस के डीबी पथक ने कल 29 सितंबर को दोपहर 2 बजे लालखडी रेलवे पटरी के निकट सुकली रोड पर छापामार कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को एक किलो गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट पुलिस के डीबी पथक को पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि, सुकली रोड पर एक व्यक्ति गांजे की विक्री करने हेतु खडा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपना जाल बिछाया, तो एक व्यक्ति सफेद रंग की थैली में से कोई चीज निकालकर लोगों को बेचता दिखाई दिया. जिसे डीबी पथक के दल ने बडी चतुराई के साथ अपने हिरासत में लेकर जांच-पडताल की तो उसके पास से एक किलो गांजा बरामद हुआ. जिसके चलते शरीफ बेग रशीद बेग (30, लालखडी) नामक उक्त आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया एवं नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के थानेदार हनुमंत उरलागोंडावार के मार्गदर्शन में डीबी पथक के पीएसआई गुप्ता एवं पुलिस कर्मी राजेंद्र पिंपले, प्रविंद्र राठोड, शफीक शेख, शेखर गायकवाड, कुणाल भरडे, सागर पंडित व मनीष यादव द्वारा की गई.





