नल दमयंती तालाब लबालब

अप्पर वर्धा बांध के तीन गेट खोले

* 48 क्यूबिक मीटर पानी की निकासी शुरू
* तटीय भागों और गांवों को किया अलर्ट
अमरावती / दि. 28- इस बार जून – जुलाई में कैचमेंट एरिया में पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण अब 28 अगस्त को जाकर संभाग का सबसे बडा अप्पर वर्धा बांध 90% से अधिक लबालब हुआ है. फलस्वरूप प्रकल्प अधिकारियों ने आज दोपहर 1 बजे बांध के तीन द्बार 10-10 सेंटीमीटर खोलकर नल दमयंती ताल से पानी की निकासी शुरू की है. अधिकारियों ने बताया कि 48.25 घनमीटर प्रति सेकंड पानी की निकासी वधार्र् नदी पात्र मेें की जा रही है. अधिकारियों ने नदी तट के गांवों को सतर्क रहने कहा है.
* नदी पात्र पार न करें
अधिकारियों ने प्रेस बयान में कहा कि बांध से भारी प्रमाण में पानी की निकासी शुरू की गई है. अत: नदी पात्र से आवागमन करनेवाले सभी को सतर्क रहना होगा. अपनी चिंता खुद करते हुए सावधानी का इशारा प्रशासन ने दिया है. लोगों से नदी पात्र पार न करने का आवाहन करते हुए जानवरों को भी न भेजने और नदी पात्र में खेती के साधन, सामान न रखने उसी प्रकार मछली पकडने न जाने की पक्की हिदायत दी हैं. प्रशासन का दावा है कि तटीय गांवों में गुरूवार सुबह ही मुनादी करवा दी गई. उसी प्रकार 1 बजे के बाद पानी छोडा गया. प्रशासन ने कहा कि जलाशय की स्थिति देखकर पानी की निकासी बढाई भी जा सकती है. इसलिए सभी संबंधित लोग सावधान रहें.
* विलंब होने का दावा
अप्परवर्धा बांध से इस बार पानी की निकासी में सामान्य से थोडा विलं हुआ है, इस प्रकार का दावा जानकार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 631 क्यूबिक मीटर क्षमता के बांध में 517 क्यूबिक मीटर से अधिक जल संग्रह के बाद तीन गेट खोलने का निर्णय इंजीनियर्स ने किया. 92 प्रतिशत से अधिक पानी हो गया था. अधिकारियों ने बताया कि मोर्शी तहसील के सभी गांवों को सतर्क किया गया है.बॉक्स
* बगाजी सागर के तीन गेट खोले
अमरावती और वर्धा जिले की सीमा पर स्थित निम्न वर्धा प्रकल्प (बगाजी सागर) के आज 28 अगस्त को दोपहर 3 बजे से तीन गेट 40 सेमी तक खोलकर 104.39 घन मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी वर्धा नदी में छोडा जा रहा है. इसके पूर्व तीन गेट 30 सेमी तक खुले रख 77.81 घन मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी वर्धा नदी में छोडा जा रहा था. लेकिन पानलोट क्षेत्र में बारिश होने और बांध का जलस्तर तेजी से बढने के कारण इस बांध के तीनों गेट के दरवाजे 40 सेमी तक खोल दिए गए है.
* शहानूर बांध के भी 4 गेट खोले
शहानूर मध्यम प्रकल्प के पानलोट क्षेत्र में बारिश शुरू रहने से बांध का जल स्तर बढ रहा है. इस कारण कल बुधवार 27 अगस्त को शाम 6 बजे इस बांध का जलस्तर 446.40 मीटर यानी 81.53 प्रतिशत हो गया है. बांध प्रचलन सूची के मुताबिक अगस्त के अंत तक इस बांध का जलस्तर 445.05 मीटर यानी 75.11 अपेक्षित है. वर्तमान में हो रही बारिश को देखते हुए इस बाध के 27 अगस्त की रात 9 बजे से 4 गेट 5 सेमी पर से दो गेट 10 सेमी तक खुले रख 21.5318 घट मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी नदी में छोडा जा रहा है. बारिश का प्रमाण देखते ही बांध से पानी और तेजी से छोडा जा सकता है. इस कारण ग्रामवासियों नदी के तट पर न जाने और नदी पार करने पर पाबंदी लगाई गई है.

Back to top button