गट नेताओं के नाम दें
विभाग आयुक्त का मनपा को पत्र

* नए सदन की पहली आम सभा बुलाने की तैयारी
अमरावती/दि.22-महापालिका चुनाव पश्चात अब नए सदन की पहली आम सभा आहूत करने की तैयारी प्रशासन स्तर पर तेज हो गई हैं. उधर राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं. सर्वप्रथम गुटनेता के नाम तय किए जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है. खबर हैं कि, विभागीय आयुक्त ने महापालिका प्रशासन से नए चुनकर आए सदस्यों की सूची और विभिन्न गट नेताओं के नाम मांगे हैं.
* गट नेताओं के नाम जारी होगा आम सभा का पत्र
जानकारों ने अमरावती मंडल को बताया कि, आम सभा बुलाने से पहले उसकी सूचना विभागीय आयुक्त देंगे. इसके लिए गट नेताओं के नाम मनपा से तलब किए गए हैं. इन गट नेताओं के नाम आम सभा का सूचना पत्र भेजा जाएगा. आम सभा शीघ्र होने की संभावना हैं. महापौर पद का आरक्षण तय होने से आम सभा बुलाकर सर्वप्रथम सदस्यों को सदन की शपथ दिलाई जाएंगी. उस कार्य की अध्यक्षता विभागीय आयुक्त या उनके द्वारा नामित अधिकारी करेंगे. निर्वाचन पश्चात महापौर सभापति के रूप में पद स्वीकार करेंगे.
अधिकृत सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि, शहरी प्रशासन के अधिकारियों ने अमरावती महापालिका आयुक्त को पत्र भेजकर 12 प्रकार की जानकारी हाल ही में संपन्न महापालिका के आम चुनाव संदर्भ में मांगी हैं. जिसमें चुनाव परिणाम की राजपत्र की कॉपी और स्थानीय प्राधिकरण सदस्य योग्यता नियम 1987 के उपनियम 3 के अनुसार गटों का पंजीयन और उनके नेताओं की जानकारी. इसके साथ ही प्रतिज्ञा पत्र और अन्य आवश्यक कागजात भी तलब किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि, मनपा का आम चुनाव नौ वर्षों बाद पिछले सप्ताह संपन्न हुआ. 87 नगर सेवक चुने गए हैं. उनके आधार पर अब स्वीकृत नगर सेवक भी चुने जाने हैं. उसमें भी गट नेताओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहने से वह पत्र और जानकारी आयुक्त कार्यालय द्वारा मंगाई गई हैं.





