बडनेरा के 350 लोगों के नाम दूसरे प्रभाग में
बडनेरा मंडल के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपकर आपत्ति जताई

अमरावती/दि.3-बडनेरा शहर के प्रभाग क्रमांक 21 और 22 में करीबन 350 मतदाताओं के नाम एक प्रभाग से दूसरे प्रभाग में जाने का पता चलते ही संबंधितों के नाम उनके प्रभाग में शामिल करने के लिए भाजपा के मंडल अध्यक्ष उमेश निलगीरे तथा अमरावती शहर के सचिव राजेश शर्मा व उपाध्यक्ष किशोर जाधव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर आपत्ति जताई.
आगामी होनेवाले मनपा चुनाव निमित्त प्रारूप मतदाता सूची घोषित की गई है. भाजपा शहराध्यक्ष नितीन धांडे के निर्देश पर मतदाता सूची की जांच कर केवल एक प्रभाग तक मर्यादित न रहते संपूर्ण बडनेरा मंडल सदस्य ने एकसाथ बैठकर जुनी बस्ती प्रभाग क्रमांक 21 और नई बस्ती प्रभाग क्रमांक 22 के करीबन 350 मतदाताओं के नाम एक प्रभाग से दूसरे प्रभाग में गए रहने का पता लगा है. यह बात प्रकाश में आते ही उनके नामों को संबंधित प्रभाग में शामिल करने बाबत भाजपा बडनेरा मंडल कार्यकारिणी के बडनेरा मंडल अध्यक्ष उमेश निलगीरे, सचिव नरेश धामाई, योगेश निमकर, अमरावती शहर भाजपा उपाध्यक्ष किशोर जाधव सचिव राजेश शर्मा, विश्वजीत डोंगरे, रवि मुले, अशोक पंचारे, तुषार अंभोरे तथा मंडल के पदाधिकारियों ने सभी नाम अपने अपने प्रभागों में शामिल करने ज्ञापन सौंपकर मनपा अधिकारी के पास आपत्ति जताई.





