10 प्रभागों के सामने आए भाजपा के प्रबल दावेदारों के नाम

शहर भाजपा ने पूरा किया पहले दौर का मंडलनिहाय सर्वेक्षण

* दावेदारों के ‘विनिंग मेरीट’ पर चल रहा जमकर विचार-विमर्श
अमरावती/दि.5 – अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने विगत दिनों ही मंडलनिहाय बैठकें लेते हुए चुनाव लडने के इच्छुक अपने दावेदारों के नामों को लेकर सर्वेक्षण करना शुरु किया था और पहले दौर का यह सर्वेक्षण अब लगभग पूरा हो गया है. जिसके चलते मनपा के करीब 10 प्रभागों से भाजपा की ओर से रेस में रहनेवाले दावेदारों के नाम भी अब सामने आने शुरु हो गए.
बता दें कि, कल दैनिक ‘अमरावती मंडल’ ने ही सबसे पहले यह संभावना जताई थी कि, दिसंबर माह के अंत तक जिप चुनाव के साथ-साथ या उससे भी पहले मनपा चुनाव कराए जा सकते है. जिसके चलते अब शहर भाजपा में मनपा चुनाव को लेकर जबरदस्त तेजी और गहमा-गहमी देखी जा रही है तथा लगभग इसी संभावना के चलते शहर भाजपा द्वारा अलग-अलग प्रभागों में अपने दावेदारों के नामों को फाइनल करने का काम किया जा रहा है. ज्ञात रहे कि, इस समय केंद्र सहित राज्य की सत्ता संभाल रही भाजपा के पास दिल्ली से लेकर गली तक टिकट के दावेदारों की जबरदस्त भीडभाड है. ऐसे में शहर भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक प्रभाग में ‘विनिंग मेरीट’ के आधार पर दावेदारों के नामों को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है. जिसके तहत 10 प्रभागों में कुछ दावेदारों के नाम लगभग फाइनल किए जा चुके है और माना जा रहा है कि, इन्हीं दावेदारों में से 4 सदस्यीय प्रभाग पद्धति के तहत 4-4 प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जाएंगे. वहीं तीन सदस्यीय रहनेवाले एकमात्र प्रभाग क्र. 9 वडाली में पार्टी द्वारा 3 प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे. प्रभाग क्रमांक 1 – शेगांव-रहाटगांव
धीरज बारबुद्धे, सविता ठाकरे, वंदना मडघे, विजय ठाकरे, सुनीता चक्रे, कल्याण तायडे, प्रणिता हरणे.
प्रभाग क्रमांक 2 – संत गाडगेबाबा-पीडीएमसी
सुरेखा लुंगारे, चंदू बोमरे, धनराज चक्रे, स्वाती निस्ताने, राखी ढोरे, हर्षाली इंगोले, सुभाष गवई.
प्रभाग क्रमांक 3 – नवसारी
ऋषिकेश देशमुख, शाम पाध्ये, जयश्री कुबडे, रीता मोकलकर, संजीव कथीलकर, छोटू वानखडे, प्रतिभा खंडारे.
प्रभाग क्रमांक 5 – महेंद्र कॉलोनी-नया कॉटन मार्केट
धीरज हिवसे, मनोज डवरे, माधुरी ठाकरे, मेघा काले, संजय वानरे, जयश्री जठाले.
प्रभाग क्रमांक 6 – विलास नगर-मोरबाग
कौशिक अग्रवाल, राजेश साहू (पड्डा), दीपक साहू (सम्राट), कुसूमताई साहू, संजय नरवणे, प्रवीण काशिकर.
प्रभाग क्रमांक 7 – जवाहर स्टेडियम
शैलेंद्र मिश्रा, श्रीचंद तेजवानी, शीतल वाघमारे, दिलीप झाडे, संतोष गिडवानी, विवेक चुटके, सोनाली नाईक.
प्रभाग क्रमांक 8 – जोग स्टेडियम-चपराशीपुरा
शैलेंद्र चव्हाण, प्रकाश घाटे, शीतल वाघमारे, ज्योती खंडार, मीना चव्हाण, सुनीता आठवले, विजया नाखले.
प्रभाग क्रमांक 9 – एसआरपीएफ-वडाली
सरला गडलिंग, शिवदास गायकवाड, अर्चना कांबे, सीमा बत्रा, स्वाती बोके, पंचफुला चव्हाण, संजय तायडे.
प्रभाग क्रमांक 10 – बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर
दीपक गिरोलकर, रमेश टेंबरे, शिल्पा पाचघरे, तनवी तायडे, दीपक उत्तराधी, छोटू पाटिल, संध्याताई टिकले.
प्रभाग क्रमांक 11 – रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा
राधा कुरील, रजनी आमले, नूतन भुजाडे, शशिकला मेश्राम, भाग्यश्री देशमुख, सचिन टाके.

Back to top button