मनपा के कचरा ठेके की रेस में शामिल 4 कंपनियों के नाम आए सामने
आरएंडबी इंफ्रा, पीजी रेड्डी, अर्बन एनवायरो व कोणार्क इंफ्रा ने पेश की ई-निविदा

* आज सुबह चारों कंपनियों की मनपा में खोली गई निविदाएं
* चारों कंपनियों ने विगत शुक्रवार को ही ऑनलाइन तरीके से पेश की थी निविदा
* अब चारों निविदाओं की तकनीकी जांच के बाद आगे बढेगा मामला
* ‘एल-1’ रहनेवाली कंपनी के हिस्से में जाएगा ठेका, 240 करोड रुपए है सफाई ठेके का अनुमानित मूल्य
अमरावती/दि.27 – अमरावती महानगर पालिका के इतिहास में करीब 240 करोड रुपए का अनुमानित मूल्य रहनेवाले सबसे बडे सफाई ठेके को हासिल करने के लिए विगत 24 अक्तूबर को चार इच्छुक कंपनियों द्वारा ऑनलाइन तरीके से अपने निविदा प्रस्ताव मनपा प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए गए थे. जिनमें आर एंड बी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा. लि., पी. गोपीनाथ रेड्डी, अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लि. व कोणार्क इंफ्रास्ट्रक्चर लि. नामक चार कंपनियों का समावेश रहा. इन चारों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने विगत 14 अक्तूबर को मनपा द्वारा बुलाई गई प्री-बिड बैठक में भी हिस्सा लिया था. जिसमें तीन अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे, परंतु उस प्री-बिड बैठक के बाद उन तीन कंपनियों ने सफाई ठेके की रेस से खुद को पीछे कर लिया और इन चार कंपनियों द्वारा निविदा पेश करने की अंतिम तिथि यानि 24 अक्तूबर तक मनपा प्रशासन के समक्ष अपने निविदा प्रस्ताव प्रस्तुत किए थे. जिन्हें आज सुबह मनपा प्रशासन द्वारा खोला गया. साथ ही अब इन सभी निविदा प्रस्तावों की तकनीकी आधार पर जांच-पडताल की जाएगी. जिसके बाद सबसे कम बोली दर्ज करनेवाली यानि लोएस्ट वन (एल-1) रहनेवाले निविदाधारक को करीब 240 करोड रुपए मूल्य वाले सफाई ठेके का जिम्मा सौंपा जाएगा. जिसके बाद निविदा प्राप्त करनेवाली कंपनी को अमरावती शहर के प्रत्येक प्रभागों में घरों से निकलने वाले कचरे को संकलित करते हुए उसे सुकली कंपोस्ट डिपो तक निस्सारण करने हेतु पहुंचाना होगा. ऐसे में अब सभी की निगाहें इस बात की ओर लगी हुई है कि, आखिर इन चारों कंपनियों में से किस कंपनी मनपा के इतिहास के सबसे बडे सफाई ठेके का जिम्मा मिलता है.
बता दें कि, इससे पहले अमरावती मनपा क्षेत्र में वॉर्डनिहाय व प्रभागनिहाय सफाई ठेके की पद्धति पर अमल करते हुए सभी रिहायशी व व्यापारिक क्षेत्रों की साफसफाई करवाई जाती थी और कुछ समय पहले मनपा प्रशासन ने साफसफाई हेतु जोननिहाय ठेका पद्धति पर अमल करना शुरु किया था. लेकिन अब मनपा प्रशासन ने जोननिहाय ठेका पद्धति को अकस्मात ही बीच में खत्म करते हुए पूरे शहर के लिए संयुक्त व एकल ठेका जारी करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत किसी एक ही कंपनी को पूरे शहर में साफसफाई करते हुए कचरा संकलित करने और कचरे की ढुलाई करते हुए उसे कंपोस्ट डिपो तक पहुंचाने का जिम्मा सौंपा जाएगा. इसके तहत मनपा द्वारा कचरा संकलन व कचरा ढुलाई के काम का पूरे शहर हेतु एकल व संयुक्त ठेका जारी करने के लिए प्रकाशित निविदा सूचना में निविदा प्रस्ताव मंगाने के साथ ही विगत 14 अक्तूबर को बुलाई गई ‘प्री-बिड’ बैठक में इच्छुक एजेंसियों के साथ चर्चा की गई थी. जिसके बाद अब उस ‘प्री-बिड’ बैठक में शामिल 7 कंपनियों में से 4 कंपनियों द्वारा ऑनलाइन तरीके से मनपा के समक्ष अपने निविदा प्रस्ताव पेश किए गए है. जिनमें आर एंड बी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा. लि., पी. गोपीनाथ रेड्डी, अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लि. व कोणार्क इंफ्रास्ट्रक्चर लि. नामक चार कंपनियों का समावेश रहा. जिसके बाद अब सभी निविदा प्रस्तावों की मनपा द्वारा पहले टेक्नीकल यानि तकनीकी आधार पर जांच की जाएगी और उसके उपरांत ‘एल-1’ (लोएस्ट वन) यानि सबसे न्यूनतम बोली प्रस्तुत करनेवाले निविदाधारक को इस काम का ठेका दिया जाएगा.
बता दें कि, विगत 14 अक्तूबर को हुई निविदापूर्व बैठक में पूजा कंस्ट्रक्शन (वर्धा), अर्पण इनवायरमेंट वेस्ट मैनेजमेंट लि. (नागपुर), नंदनी वेस्ट मैनेजमेंट प्रा. लि. (बिहार), कोणार्कइंफ्रा (मुंबई), पी. गोपीनाथ रेड्डी (कर्नाटक), एन.ए.पी.ओ.एफ. (मुंबई) तथा महात्मा फुले मल्टी सर्विसेस (छ. संभाजी नगर) इन 7 कंपनियों द्वारा हिस्सा लेते हुए मनपा प्रशासन के साथ इस सबसे बडे ठेके के बारे में चर्चा की गई थी. जिसके बाद निविदा प्रक्रिया को आगे बढाया गया और आज ऑनलाइन तरीके से निविदा प्रस्तुत करने के अंतिम दिन इन्हीं 7 कंपनियों में से 4 कंपनियों द्वारा मनपा के संयुक्त कचरा ठेके का काम लेने हेतु अपने निविदा प्रस्तुत किए गए. ज्ञात रहे कि, स्वच्छता एवं घनकचरा व्यवस्थापन को लेकर यह मनपा की ओर से अब तक की सबसे बडी तैयारी की जा रही है तथा ऑक्ट्रॉय ठेके के बाद यह अपनी तरह का सबसे बडा ठेका साबित होने जा रहा है. जिसका अनुमानित मूल्य 240 से 250 करोड के आसपास रहेगा.





