शिंदे सेना के संभावित दावेदारों के नाम आए सामने
22 में से 19 प्रभागों में दावेदारों की जबरदस्त भीड

* प्रभाग क्र. 4 में केवल एक ही दावेदार
* पार्टी के शहर प्रमुख संतोष बद्रे तैयार कर रहे अंतिम सूची
* जल्द ही पार्टी नेतृत्व के पास सूची भेजी जाएगी मंजूरी हेतु
अमरावती/दि.11 – मनपा के आगामी चुनाव हेतु इस समय सभी राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशियों को चुनने का काम किया जा रहा है. जिसके तहत चुनाव जीत सकने में सक्षम रहनेवाले प्रत्याशियों के नाम खंगाले जा रहे है. जिससे डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली शिवसेना भी अछूती नहीं है और शिवसेना की शहर शाखा द्वारा भी पार्टी में चुनाव लडने हेतु इच्छुक दावेदारों को टटोला जा रहा है. वहीं दूसरी ओर चुनाव लडने के इच्छुकों द्वारा भी पार्टी के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की गई है. ऐसे में पार्टी के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे के पास कई दावेदारों की ओर से टिकट मिलने हेतु आवेदन पहुंचे है. जिन्हें बद्रे द्वारा पार्टी नेतृत्व के पास अपने अभिप्राय के साथ भेज दिया गया है. जहां से मंजूरी मिलने के बाद पार्टी द्वारा अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित की जाएगी, ऐसी जानकारी सामने आई है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शिवसेना (शिंदे गुट) के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे ने बताया कि, शिंदे गुट वाली शिवसेना से टिकट पाने हेतु कुल 22 प्रभागों में से 20 प्रभागों से इच्छुकों द्वारा दावेदारी पेश की गई है. जिसमें से प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी से केवल एक दावेदार का नाम सामने आया है. वहीं प्रभाग क्र. 13, 15 व 16 से किसी इच्छुक का आवेदन नहीं मिला है. इसके अलावा शेष 18 प्रभागों में शिंदे सेना के पास इच्छुकों की अच्छी-खासी भीडभाड है.
इसके साथ ही पार्टी के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे ने अलग-अलग प्रभागों से दावेदार रहनेवाले इच्छुकों के नामों की सूची भी दैनिक ‘अमरावती मंडल’ को उपलब्ध कराई है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि, शिंदे सेना द्वारा इन दावेदारों में से किन्हें अलग-अलग प्रभागों से चुनाव लडने का मौका दिया जाता है. * किस प्रभाग से कौन दावेदार
प्रभाग क्रमांक 1 – पंकज मुले, अंकुश कडू, अरुणा इंगोले, शालिनी उगले, संतोष मनोहर, प्रमोद गायवाड.
प्रभाग क्रमांक 2 – सुनील पाटील, कामिनी कालबाडे, कांचन ठाकुर, पूजा श्रिवासी, विकेश गवाले, दीपक गडवाले, शैलेंद्र डहाके.
प्रभाग क्रमांक 3 – शुभम दभाडे, सोनाली देशमुख, डॉ. पंकज कावरे, शुभम दभाडे.
प्रभाग क्रमांक 4 – अजमद शहा रहमत शहा.
प्रभाग क्रमांक 5 – दिपक मदनेकर, सारिका जैस्वाल, सपना चव्हाण, डॉ. अभिजित पवार, नंदकिशोर दुबे, मनोज देशमुख.
प्रभाग क्रमांक 6 – परमानंद अहिरवार, ज्योति शाहु, किरण दडोरे, शैलेश सूर्यवंशी, आनंद गुप्ता, अमर करेसिया.
प्रभाग क्रमांक 7 – करुणा गुलसुंदरे, अजय महल्ले, समीर कोरपे, सुनीता हासानी, राजेश पाठक.
प्रभाग क्रमांक 8 – अर्चना गजभिये, अंकित वारजुरकार.
प्रभाग क्रमांक 9 – कार्तिक गजभिये, श्याम राऊत, शारदा खडाते, वर्षा भोयर, संगीता मडावी, सुनीता साबडे.
प्रभाग क्रमांक 10 – दीप खांडेकर, रुद्र तिवारी.
प्रभाग क्रमांक 11 – शिल्पा गणविर, स्वप्नील गणविर, सचिन बुंदेले.
प्रभाग क्रमांक 12 – सोहम कुरील, पीयूष माहुरकर, मोहन कुरील, प्रकाश डाफे, रजनी इसल, आरती जाधव, भारत चौधरी, भास्कर मानमोड़े, प्रभुदयाल पवार, मैथिली पाटील.
प्रभाग क्रमांक 13 – रेखा खारोडे, निलम मालविय, वृंदा मुक्तेवार, नितेश शर्मा.
प्रभाग क्रमांक 14 – कोमल बद्रे, राम पाटील.
प्रभाग क्रमांक 17 – सुवर्णा राऊत, राहुल माटोड़े, सुनील राऊत, योगेश विजयकर, वैशाली पांडे, मनोज पांडे.
प्रभाग क्रमांक 18 – समीर कोरपे, प्रतिभा बुक्कावार.
प्रभाग क्रमांक 19 – मंजुषा जाधव, प्रविण संगवई, सचिन फणसे.
प्रभाग क्रमांक 20 – तेजस गोतरकर, गजानन बिहार, विक्रम लसणकर, सुवर्णा वानखडे, रोशना निंभोरकर, अश्विनी शिंदे, शारदा खडाते, नरेंद्र वानखडे, मधुकर शिंदे, गजानन गोमासे.
प्रभाग क्रमांक 21 – शारदा उसरे, सुशील गव्हाले, सादिक अली, मुकेश उसरे, आशिष दारोकार.
प्रभाग क्रमांक 22 – कल्पना शेलके, हर्ष लवटे, शारदा उसरे, मनाली पहुरकर, विवेक पवार, ललित झंझाड, मंगेश गाले, तेजश्विनी सरोदे, उपमा देवडा, नंदा मराठे, मच्छिंद्रसिंह बावरी, किशोर गणवाणी, संदीप जोशी.





