नांदगांव पेठ पुलिस ने पकडा 21 लाख रुपए का पोर्टीफाईड चावल

सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के अनाज की अवैध तस्करी पर कार्रवाई

* तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
अमरावती /दि.15 – नांदगांव पेठ पुलिस ने मंगलवार 14 अक्तूबर की शाम पोर्टीफाईड चावल से भरा ट्रक पकडकर 21 लाख रुपए मूूल्य का माल जब्त किया हैं.
नांदगांव पेठ के थानेदार दिनेश दहातोंडे ने गोपनिय जानकारी के आधार पर जिला आपूर्ति विभाग के निरीक्षण अधिकारी चैताली यादव के साथ संयुक्त जायजा किया. 6 लाख रुपए का 240 क्विेंटल चावल और 15 लाख रुपए के ट्रक समेत कुल 21 लाख रुपए का माल जब्त किया गया. वाहन चालक अकोला निवासी शिवशंकर ओंकार तायडे और हमाल राजेश सोनोने ने यह चावल भातकुली निवासी अमोल महल्ले के गोदाम से भरा था और गढचिरोली जिले के वडसा गांव ले जा रहे थे. इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिनेश दहातोंडे और निरीक्षण अधिकारी चैताली यादव के नेतृत्व में राजाभाउ राउत, राजीक खान, निलेश साविकार , राजा सैयद, वैभव तिखिले और अमित ढोले ने यह कार्रवाई की.

Back to top button